Kl Rahul:आईपीएल में शनिवार की रात लखनऊ और पंजाब किंग्स के बीच में मुकाबला खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने लखनऊ को 2 विकेट से मात देकर इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली। इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल ने शानदार 74 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 159 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था लेकिन उनके गेंदबाजों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। हालांकि अपनी शानदार पारी की बदौलत केएल राहुल ने एक ऐसी उपलब्धि को नाम कर लिया जहा तक पहुंचना बड़े दिग्गजों के बस की बात नहीं थी।
केएल राहुल ने पूरे किए आईपीएल में अपने 4000 रन
पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और टीम को सधी शुरुआत दी उसके कप्तान केएल राहुल ने जिन्होंने पारी में एक छोड़ हमेशा संभाल कर रखा और गलत गेंदों को उन्होंने शानदार नसीहत देते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अपनी इस पारी में केएल राहुल(Kl Rahul) ने 8 चौके और एक छक्का लगाया इस दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित कर दिया कि वह अपनी लय में वापस आ रहे है। इस शानदार पारी की बदौलत केएल राहुल ने एक बड़ी उपलब्धि नाम कर ली क्योंकि वह आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
राहुल ने इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ कर हासिल किया यह मुकाम
केएल राहुल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 74 रनों की पारी के साथ ही आईपीएल में अपने 114वे मुकाबले में 4000 रनों के आंकड़े को पार किया। 114 मुकाबले में केएल राहुल(Kl Rahul) ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 105 पारियां ली है जो किसी भी बल्लेबाज के लिए पारी के लिहाज से बहुत कम है क्योंकि उसके बाद क्रिस गेल का नंबर आता है जिन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 112 पारियां खेली वहीं डेविड वॉर्नर ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 114 पारी खेली थी। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने भी क्रमश 128 और 131 पारियां ली है जिसके कारण ही केएल राहुल की इस उपलब्धि की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और यह कह रहे हैं कि वाकई में आईपीएल में राहुल से बेहतरीन कोई बल्लेबाज नहीं है