KL Rahul: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 26वें मैच में फैंस को भी गजब का नजारा देखने को मिला। राजस्थान की राजधानी जयपुर में खेले गए राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच महा मुकाबले में राजस्थान की टीम को 10 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। रॉयल्स की टीम के सामने मात्र 155 रन का छोटा टार्गेट था, मगर यह टीम 6 विकेट गवांकर महज 144 रन ही बना पाई थी। लखनऊ के गेंदबाजों ने बेहतरीन सिकंजा कस लिया था। लेकिन, इस शानदार जीत के बाद भी एलएसजी के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) कुछ खास संतुष्ट नहीं दिखाई दे रहे हैं।
राहुल ने खुद को ठहराया दोषी

जीत के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने जीत के बाद कहा कि,
मैं अपने साथियों के थ्रो में से एक से टकरा गया था, इसके कारण स्पष्ट रूप से कप्तान के तौर पर कुछ गलत ही कर रहा हूं। 10 ओवर में, मुझे और काइल को जो मैसेज भेजा गया था वह था 160 रनों तक का इस ट्रैक पर एक बहुत ही अच्छा टोटल होने वाला है।
केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि,
उनके पास कुछ शानदार गेंदबाज भी हैं जिन्होंने परिस्थितियों का लाभ उठाया। हम 10 रन कम ही बना सके थे। मगर बॉल से भरपाई कर ली गई। और कल के मैच के दौरान कोई ओस नहीं थी इसलिए इसें दोनों टीमों के लिए ही ठीक बना दिया। हमने कल यहां पर एक मैच खेला और यह भी देखा कि 180 एक सही स्कोर होगा।
इधर दर्द से तड़प रहे थे केएल राहुल, उधर कोच ने हंसकर उड़ाया मजाक, आग की तरह वायरल हुआ VIDEO
बॉल थोड़ी नीचे रह रही थी- राहुल

जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि,
बोल्ट के पहले ओवर में, मैंने और काइल ने चर्चा की और यह महसूस किया कि यह 180 वाली विकेट नहीं है। बॉल थोड़ी नीची रह रही थी इसी कारण हमने पावरप्ले में खुद को थोड़ा ओर वक्त दिया। हो सकता है कि यदि हम थोड़ा ओर अच्छा खेलते तो हमें 170 रन भी इस पिच पर मिल जाते।
केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि मुझे लगता है कि,
इंपेक्ट प्लेयर (अमित मिश्रा) से रन आउट और उसके बाद तो एक के बाद एक दो विकेट गिरने से विरोधी टीम (उनकी अपनी टीम) पर दबाव बनाने का एक मौका मिलता है। हम यह भी जानते हैं कि रॉयल्स के साथ उनकी ताकत उनके शीर्ष चार के बल्लेबाज ही हैं, इसलिए हमें उन्हें आउट करने के लिए अपनी प्लानिंग करने की जरूरत थी।
इसे भी पढ़ें:- IPL 2023 में इन बल्लेबाजों ने खेली है सबसे ज्यादा डॉट बॉल, टॉप-5 में विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी हैं शामिल