Kl Rahul Faced 136 Balls And Played A Century Innings Of 106 Runs.

Team India : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) मे अपार प्रतिभा है,जिसका परिचय वह समय-समय पर देते आए है लेकिन पिछले कुछ समय से उनका टाइम खराब चल रहा है। केएल राहुल (Team India) एक तरफ जहां चोट से परेशान है,दूसरी तरफ जब वह खेलते है तो उनका बल्ला भी खामोश रहता है। आईपीएल 2022 के बाद से ही केएल राहुल (Kl Rahul) अपने नाम के अनुसार उम्दा प्रदर्शन करने मे असफल रहे है।

आज हम आपको केएल राहुल की रणजी ट्रॉफी मे खेली गई शतकिय पारी के बारे मे बताने जा रहे है, जिसमे केएल राहुल ने राजस्थान के गेंदबाजों की बुरी तरह से पिटाई की थी। जिसके बाद केएल राहुल को टीम इंडिया मे दोबारा एंट्री मिली थी।

जानिए मैच का हाल

Kl Rahul
Kl Rahul

रणजी ट्राफी 2016-17 के सत्र मे राजस्थान और कर्नाटक के मध्य एक मैच चल रहा था। उस मुकाबले मे कर्नाटक की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी,जिसमे कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए केएल राहुल (Kl Rahul) ने 76 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके अतिरक्त उनके साथी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ने 81 रनों की पारी खेली थी,इन दोनों की पारियों की मदद से कर्नाटक ने अपने पहली पारी मे 374 रन बना लिए।  374 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को कर्नाटक के गेंदबाजों ने 148 रन पर ही आउट कर दिया और फालोऑन न खेलाकर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत किया। दूसरी पारी मे केएल राहुल (Kl Rahul) के धमाकेदार शतक के बाद कर्नाटक ने मैच मे बहुत बड़ी बढ़त हासिल कर लिया था, जिसके बाद कर्नाटक की टीम ने अपनी दूसरी पारी 298 रनों पर घोषित कर दी।

कर्नाटक द्वारा 298 रनों के स्कोर पारी घोषित करने के बाद राजस्थान की टीम को 525 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। 525 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम का हाल कुछ पहली पारी जैसा ही था। आर विनय कुमार की शानदार गेंदबाजी के सामने राजस्थान के बल्लेबाज ढेर होते नजर आए और पूरी की पूरी राजस्थान की टीम 131  रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। कर्नाटक ने इस मुकाबले 393 रनों के भारी अंतर से जीता। दोनों पारियों मे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले आर विनय कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और टीम इंडिया के बल्लेबाज  केएल राहुल (Kl Rahul) को शतकिय पारी खेलने का उपहार उन्हे टीम इंडिया (Team India) मे जगह देकर दिया गया।

तूफ़ानी अंदाज मे केएल राहुल ने लगाया था शतक

Kl Rahul
Kl Rahul

टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) ने इस मुकाबले मे राजस्थान के गेंदबाजों की खूब खबर ली थी। पहली पारी मे जहां केएल राहुल ने 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं दूसरी पारी मे केवल 136 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन जड़ दिए। केएल राहुल ने इस पारी मे 13 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। इस पारी को देखने के बाद टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी ने उन्हे टीम इंडिया के टेस्ट टीम मे उन्हे जगह दी थी। जिसके बाद केएल राहुल (Kl Rahul) ने कई उम्दा प्रदर्शन कर के टीम इंडिया को कई मुकाबलों मे जीत दिलाई थी।

ये भी पढ़िये : ईशान या संजू ? कौन सा खिलाड़ी लेगा वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जगह, रोहित शर्मा ने खुद किया खुलासा

"