“2 अंक तो मिले लेकिन..&Quot; निकोलस पूरन को लेकर केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, कहा - मैं अधिक रन बनाता तो स्‍ट्राइक रेट ऊपर होता
“2 अंक तो मिले लेकिन.." निकोलस पूरन को लेकर केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, कहा - मैं अधिक रन बनाता तो स्‍ट्राइक रेट ऊपर होता

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 15वां मैच में तो रोमांच की सारे हदें पार करते हुए खत्म हुआ। केएल राहुल (KL Rahul) के नेतृत्‍व वाली लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने सोमवार (10 अप्रैल) को एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अंतिम बॉल पर एक विकेट से मात दे दी। लखनऊ सुपरजायंट्स ने इस मैच में पूरे 213 रन का सफल पीछा करके नया इतिहास भी रचा। असल में LSG की इस टीम ने एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में आईपीएल 2023 में सबसे बड़े टारगेट का पीछा करने वाली टीम भी बन चुकी है।

जीत के बाद राहुल ने कही ये बात

“2 अंक तो मिले लेकिन..&Quot; निकोलस पूरन को लेकर केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, कहा - मैं अधिक रन बनाता तो स्‍ट्राइक रेट ऊपर होता
“2 अंक तो मिले लेकिन..” निकोलस पूरन को लेकर केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, कहा – मैं अधिक रन बनाता तो स्‍ट्राइक रेट ऊपर होता

मैच के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के कप्‍तान केएल राहुल (KL Rahul) ने जीत पर खुशी जाहीर की। राहुल ने कहा कि,

“अविश्वसनीय। यह चिन्नास्वामी है, एकमात्र ऐसा स्थान जहां इतने सारे अंतिम समापन संभव हैं। संभव से हम शानदार जीत हासिल करने में थे। हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ी और गेंद जल्दी स्विंग हुई और उन्होंने हम पर दबाव बनाने के लिए 2-3 विकेट लिए। आज हमें दो अंक इसलिए मिले क्योंकि निचले क्रम ने जिस तरह से बल्लेबाजी की। मेरे लिए आदर्श नहीं है, मैं और रन बनाना चाहता हूं और स्ट्राइक रेट भी ऊपर लाना चाहता हूं।”

इन दो खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रय

“2 अंक तो मिले लेकिन..&Quot; निकोलस पूरन को लेकर केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, कहा - मैं अधिक रन बनाता तो स्‍ट्राइक रेट ऊपर होता
“2 अंक तो मिले लेकिन..” निकोलस पूरन को लेकर केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, कहा – मैं अधिक रन बनाता तो स्‍ट्राइक रेट ऊपर होता

इस शानदार जीत का श्रेय देते हुए कप्‍तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि,

“जिस तरह मार्कस स्‍टोइनिस तथा निकोलस पूरन ने गेम खेला। यदि हमने दो अंक जीते हैं तो केवल उसकी ही वजह यह दोनों खिलाड़ी हैं। अगर मैं अधिक रन बनाता तो स्‍ट्राइक रेट ऊपर होता। मैंने परिस्थिति को देखा तथा मुझे लगता है कि मैंने सही चीज भी की। यदि मैं और देर टिकता व पूरन का साथ खड़ा रहता तो हम आसानी से भी जीत जाते।

मैं यह भी उम्‍मीद करता हूं कि आने वाली कुछ पारियों में स्‍ट्राइक रेट ओर भी ऊपर जाएगा। यदि आप मिडिल ऑर्डर को देखें तो पांच, छह तथा सात नंबर पर ऐसे बल्‍लेबाज भी हैं, जो आपको मुश्किल स्थिति से निकालकर मुकाबले में जीत दिला सकते हैं। टॉप ऑर्डर को तो ज्‍यादा से ज्‍यादा रन बनाने हैं, मगर इन तीन का क्रम मैच में बहुत ही मायने रखता है। यही कारण है कि हमने पूरन, स्‍टोइनिस और बदोनी पर पैसा लगाया। आयुष बदोनी मैच खत्म करने की कोशिश कर रहा है।”

 

इस भी पढ़ें:- VIDEO: फाफ ड्यू प्लेसी ने लगाया 115 मीटर का सबसे बड़ा छक्का, इस आईपीएल का सबसे लंबा सिक्स

जिस गेंद पर मारा छक्का, उसी पर हो गए OUT, 23 साल के बल्लेबाज के साथ हुआ अजीबो-गरीब कांड, VIDEO वायरल