Rahul Gave Entry To His Friends In Team India.

KL Rahul: जिम्बाब्वे के बाद टीम इंडिया का अगला द्विपक्षीय असाइनमेंट श्रीलंका दौरा है। भारतीय टीम यहां 3 मैचों की टी20 और फिर इतने ही मुकाबलों की वनडे श्रृंखला खेलेगी। रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरे से ब्रेक दिया जा सकता है। ऐसे में केएल राहुल को वनडे टीम की कमान सौंपा जाना लगभग तय हो चुका है। कप्तान बनते ही राहुल (KL Rahul) अपने कुछ खास खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी कराने की योजना बना रहे हैं, जिसके चलते कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी जगह से हाथ धोना पड़ सकता है।

इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

Kl Rahul
Kl Rahul

श्रीलंका दौरे पर एकदिवसीय सीरीज में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों को अनुशानहीनता के चलते सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। मगर अब ईशान बतौर विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज और श्रेयस अय्यर मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में वापसी कर सकते हैं।

इसके अलावा केएल राहुल (KL Rahul) अपनी आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलने वाले रवि बिश्नोई, मयंक यादव और मोहसिन खान को भी भारतीय स्क्वाड में जगह दिला सकते हैं। बिश्नोई जिम्बाब्वे दौरे में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि मयंक ने आईपीएल 2024 में अपनी रफ़्तार से सभी का दिल जीता था। साथ ही अब वे पूरी तरह से फिट भी हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : रोहित या विराट नहीं बल्कि टीम इंडिया के ये 2 बल्लेबाज तोड़ सकते हैं 400 रनों का रिकॉर्ड, ब्रायन लारा ने दिया बड़ा बयान

इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता

Team India
Team India

ईशान किशन और कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के रूप में टीम इंडिया के पास 2 विकेटकीपर के विकल्प होने के बाद संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किया जा सकता है। वहीं, मुकेश कुमार और खलील अहमद के लिए भी स्क्वाड में जगह शेष नजर नहीं आ रही है। इसके अलावा रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को मौका मिलता है, तो युजवेंद्र चहल के लिए भी टीम में जगह बना पाना नामुमकिन होगा। आइये आपको बताते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ भारत कि ODI स्क्वाड कैसी होगी –

भारत की संभावित ODI टीम –

Team India
Team India

शुभमन गिल, ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुन्दर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव, मोहसिन खान।

SL vs IND वनडे सीरीज का कार्यक्रम –

Sl Vs Ind
Sl Vs Ind

पहला वनडे – गुरुवार, 1 अगस्त, कोलंबो
दूसरा वनडे – रविवार, 4 अगस्त, कोलंबो
तीसरा वनडे – बुधवार, 7 अगस्त, कोलंबो

यह भी पढ़ें : ससुर की वजह से दादागिरी दिखा रहे हैं शाहीन अफरीदी, कोच के साथ की बदतमीजी, PCB ने लिया कड़ा एक्शन