Kl-Rahul-Got-Gift-For-His-Brilliant-Performance-In-Ipl-2025-Returned-To-This-Team-After-3-Years

IPL 2025: यह बात तो हर कोई जानता है कि आईपीएल (IPL 2025) में जो खिलाड़ी शानदार खेल दिखाते हैं, उसके बाद टीम इंडिया में उनके लिए वापसी कर पाने की राह आसान हो जाती है. हर साल कई ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो खराब फार्म से जूझते रहते हैं, लेकिन आईपीएल में उनका शानदार फार्म उनकी नेशनल टीम में वापसी कर देता है.

केएल राहुल के साथ भी कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है जिन्होंने पूरे आईपीएल के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के लिए दमदार प्रदर्शन दिखाया। इससे पहले वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं, लेकिन इस वक्त वो गजब के फॉर्म में दिख रहे हैं, जिसका उन्हें अब बीसीसीआई एक शानदार इनाम देता नजर आ रहा है. 3 साल बाद केएल राहुल अब इस टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन का केएल राहुल को मिला इनाम

Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में केएल राहुल ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है उन्होंने न केवल मैनेजमेंट को अपनी ओर आकर्षित किया है, बल्कि उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है जो उन्हें धीमी बल्लेबाजी को लेकर लगातार ट्रोल करते रहते थे. आईपीएल 2025 में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने अभी तक 11 मैच में 61.62 की औसत से 493 रन बनाए हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने जो 112 रनों की नाबाद पारी खेली, वह अब तक की इस सीजन की उनकी बेहतरीन पारी रही, जिसमें उन्होंने 148.04 के स्ट्राइक रेट से रन बनाएं.

इस सीजन उन्होंने एक शतक के अलावा तीन अर्धशतक लगाने का काम किया है। इतना ही नहीं केएल राहुल ने अपनी टीम के लिए जो मैच विनिंग पारी खेली है, उसके दम पर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए उनकी टीम इस वक्त मजबूत दावेदार नजर आ रही है. इन सब के बीच केएल राहुल को एक बेहतरीन इनाम मिला है जहां अब चयनकर्ता ने टी-20 इंटरनेशनल टीम में उनकी वापसी पर गंभीरता से विचार करना शुरू कर दिया है।

3 साल बाद इस टीम में हुई वापसी

Ipl 2025

आईपीएल (IPL 2025) की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना है जहां अगस्त महीने में बांग्लादेश और भारत के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी. माना जा रहा है कि काफी लंबे समय के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. हाल ही में टी-20 फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने अपने स्ट्राइक रेट से आलोचकों को बेहतरीन और मुंहतोड़ जवाब दिया है जिन्होंने यह साबित कर दिया है वो इस तरह से आक्रामक और तेज बल्लेबाजी कर सकते हैं.

आपको बता दे कि इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप में आखिरी मैच खेला था जिसमें 6 मैच के दौरान उन्होंने 128 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 21.33 का रहा लेकिन अब उनके हालिया फॉर्म और अनुभव को देखते हुए भारतीय चयनकर्ता उन्हें टी-20 फॉर्मेट में मौका देने का एक मजबूत विकल्प मान रहे हैं. खासतौर पर टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी को लेकर केएल राहुल मैनेजमेंट की प्लानिंग का हिस्सा हो सकते हैं.

Read also: इंग्लैंड दौरे से पहले 2 और भारतीय दिग्गजों ने किया संन्यास का ऐलान, रोहित – विराट के बाद फैंस को फिर लगा झटका