Kl-Rahul-Got-Support-From-Wife-Father-In-Law

KL Rahul : कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले ने भारत ने जीत दर्ज की है। इस जीत पर भारत को पूरे विश्व से बधाई मिल रही है। वहीं इस जीत पर पूरी टीम की बेहतरीन मेहनत शामिल है। सभी खिलाड़ियों के परिजन काफी ख़ुश है। ऐसे में भारतीय टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की पत्नी और उनके ससुर ने भी प्यार लुटाया है।

KL Rahul पर अथिया शेट्टी ने लुटाया प्यार

Kl Rahul

टीम इंडिया के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने में केएल राहुल (KL Rahul) का बड़ा योगदान है। एक्ट्रेस वैसे तो मैच देखने के लिए केएल राहुल के साथ जाती हैं लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से अथिया ने घर पर ही मैच देखा। अथिया ने मैच जीतने के बाद केएल राहुल का मोमेंट शेयर किया है।

जिसमें वह हवा में बल्ला लहराते नजर आ रहे हैं और वह टीवी के सामने खड़ी हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने बस एक दिल पोस्ट किया है।

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की फोटो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by klrahullovee (@klr_reddie)

अथिया शेट्टी और राहुल (KL Rahul) माता-पिता बनने वाले हैं। वह अप्रैल के महीने में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे। लेकिन उससे पहले अथिया ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने मैच की जीत के दौरान पति-क्रिकेटर केएल राहुल की फोटो शेयर की और लाल दिल बनाया।

टीवी के पास खड़ी एक्ट्रेस अपने पति को निहार रही हैं और उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। पूरी दुनिया की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं. क्योंकि बेबी बंप के साथ उनकी बहुत कम फोटोज देखने को मिली हैं।

राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने भी जाहिर की खुशी

Kl Rahul

दूसरी ओर केएल राहुल (KL Rahul) के ससुर सुनील शेट्टी ने भी उन पर खूब प्यार लुटाया है। सुनील ने केएल राहुल की एक फोटो शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘इंडिया की कामना, राहुल की कमान।’ इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर सुनील शेट्टी को बधाई दे रहे हैं।

बता दें दामाद की जीत सुनील शेट्टी के लिए दोगुनी खुशी की बात है क्योंकि एक तरफ जहां दामाद के बल्ले ने भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाया है तो वहीं दूसरी तरफ अप्रैल के महीने में वह नाना भी बनने वाले हैं।

राहुल के लिए जीत की खुशी हुई दुगनी

Kl Rahul

क्रिकेटर राहुल (KL Rahul) के लिए ये ख़ुशी दुगनी हैं क्योंकि वह पिता बनने वाले हैं। अथिया उनके साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पिछले साल 2024 में कपल ने बच्चे के आने की खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की थी। राहुल ने अपने परफॉरमेंस से सभी का दिल जीता है।

यह भी पढ़ें : “यह एक कड़वा..” प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बाद रचिन रवींद्र का बड़ा बयान आया सामने, भारतीय टीम पर कही बड़ी बा