KL Rahul: एशिया कप 2023 का आगाज़ बुधवार, 30 अगस्त से हो रहा है। हालांकि, टीम इंडिया 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसी साल अक्टूबर – नवंबर में वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में एशिया कप इसमें भाग ले रही टीमों के लिए खुद को परखने का सुनहरा मौका होगा।
भारतीय खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। वे पिछले एक हफ्ते से कर्नाटक में पसीना बहा रहे हैं। इस बीच केएल राहुल (KL Rahul) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख विरोधी टीमों के कान खड़े हो गए हैं।
केएल का बैटिंग करते हुए वीडियो हुआ वायरल
केएल (KL Rahul) आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे और तब से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। अब एशिया कप की स्क्वाड में उन्हें जगह मिली है। मगर उनके पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती मैच में खेलना संदिग्ध है, क्योंकि उन्हें एनसीए में एक ताजा चोट लगी है।
इन खबरों के बीच केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं। केएल एकदिसवीय प्रारूप के कितने घातक बल्लेबाज हैं, यह बात किसी से छुपी नहीं है। ऐसे में एशिया कप और वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनका यह रूप देख विरोधी टीम के गेंदबाज काफी परेशान होंगे।
यह भी पढ़ें: कप्तान बनने के लिए रोहित शर्मा का दुश्मन बना ये खिलाड़ी, सालों से रही हैं दोनों के बीच गहरी दोस्ती
यहां देखिए वीडियो
KL Rahul hitting a six in the practice session. pic.twitter.com/47vaUEIp2q
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 28, 2023
100 फीसदी फिट नहीं हैं राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) भले ही अच्छे टच में नजर आ रहे हैं, लेकिन वो मैच खेलने के लिए फिट नहीं हैं। टीम मैनेजमेंट उनका पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में खेलना मैच से पहले ही तय करेगा। अगर राहुल मैच खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो युवा खिलाड़ी ईशान किशन उन्हें रिप्लेस करेंगे। इनसाइडस्पोर्ट ने बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया,
“श्रेयस अय्यर फिट है। उन्होंने फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है। मगर केएल राहुल के संबंध में मैच के दिन के करीब फैसला किया जाएगा। उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वह अभी भी 100% फिट नहीं हैं। मैच से पहले अभी हमारे पास कुछ दिन हैं। हमें उम्मीद है कि वह फिट हो जाएंगे, लेकिन अगर वह नहीं होते हैं, तो ईशान किशन बैकअप के तौर पर मौजूद हैं।”