Kl Rahul Ruled Out Of Third Test Against England Bcci Includes 23 Year Old Dynamic Batsman

KL Rahul: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहला टेस्ट मेहमान टीम ने जीता था। दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वापसी करते हुए इंग्लिश टीम को करारी शिकस्त दे दी। अब इनका सामना तीसरे मुकाबले में होगा। आखिरी तीन टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने भारत के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था। वहीं अब इसमें बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर एक युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल किया गया है।

तीसरे टेस्ट में जीत पर होगी टीम इंडिया की नजरें

Team India
Team India

भारत और इंग्लैंड की टीम 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट खेलने उतरेगी। गुजरात के राजकोट में यह मुकाबला खेला जाएगा। जहां एक तरफ भारतीय टीम का प्रयास जीत की लय को बरकरार रखने का होगा, वहीं इंग्लैंड अपने मजबूत इरादे के साथ श्रृंखला में वापसी करने को देखेगी। भारत की तरफ से विराट कोहली एक बार फिर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। साथ ही केएल राहुल (KL Rahul) के बाहर होने से इस टीम को तगड़ झटका लगा होगा। इसके अलावा मेहमान टीम की अगर बात करें तो उनकी ओर से जैक लीच नहीं खेलेंगे। बता दें कि यह लेग स्पिनर दूसरे टेस्ट में चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: क्रीज से 1 फिट दूर थे अल्जारी जोसेफ, फिर भी अंपायर ने नहीं दिया रन आउट, हैरान हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वायरल VIDEO

KL Rahul की जगह ये 23 वर्षीय खिलाड़ी हुआ शामिल

Kl Rahul
Kl Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट के जरिए इसकी जानकारी दी। बता दें कि वह पहले टेस्ट के बाद चोटिल होकर बाहर हो गए थे। वहीं यह 31 वर्षीय क्रिकेटर दूसरा टेस्ट भी नहीं खेले थे। पहले विराट कोहली बाहर हुए और अब केएल का न खेलना भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। बता दें कि उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल को शामिल किया गया है। उन्होंने हाल के कुछ समय में डोमेस्टिक क्रिकेट में 80 से ऊपर की औसत से 700 से अधिक रन ठोके हैं। वहीं इंग्लैंड लायंस के विरुद्ध गैर अधिकारिक टेस्ट में बाएं हाथ के इस बैट्समैन ने भारत की ओर से बेहतरीन शतक ठोका था।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"