KL Rahul: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस का ऐलान कर दिया है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को टी20 प्रारूप के लिए एक नए कप्तान की तलाश करनी होगी। मगर इसी बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। बीसीसीआई (BCCI) वनडे प्रारूप में भी जल्द ही नए कप्तान का ऐलान करने वाला है। इसके लिए एक धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज का नाम शार्टलिस्ट भी कर लिया गया है।
यह खिलाड़ी लेगा रोहित शर्मा की जगह

टीम इंडिया (Team India) को अपनी अगली वनडे सीरीज अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ खेलनी है। इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इस श्रृंखला के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। राहुल ने दिसंबर 2023 में भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नीली जर्सी वाली टीम की अगुवाई की थी और 3 मैचों की सीरीज 2 – 1 अपने नाम की थी। ऐसे में अब एक बार फिर उन्हें एकदिवसीय प्रारूप में टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है।
KL Rahul is likely to be the Captain in the Sri Lanka ODI series. [Sports Tak] pic.twitter.com/ghvC0MUGzQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 10, 2024
यह भी पढ़ें : राहुल द्रविड़ को अपने खेमे में शामिल करने के लिए KKR ने खोली तिजोरी, गौतम गंभीर से ज्यादा दी दोगुनी फिस!
रोहित शर्मा का क्या होगा?

गौरतलब है कि टीम इंडिया (Team India) को जुलाई आखिर में 3 टी20 और इतने ही मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी है। बीसीसीआई सूत्रों ने बताया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी वापसी सीधे सितम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान होगी। यही वजह है कि बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के स्थान पर केएल राहुल (KL Rahul) को वनडे टीम की कमान सौंपने का फैसला लिया है।
वनडे में शानदार हैं KL Rahul के आंकड़ें

35 साल के केएल राहुल ने भारत (Team India) के लिए पहला वनडे 2016 में खेला था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 75 एकदिवसीय मैचों में 50.36 की औसत से 2820 रन बनाए हैं। इस राहुल के बल्ले से 7 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा टेस्ट और टी20 प्रारूप में भी उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है।
SL vs IND ODI सीरीज के लिए संभावित स्क्वाड –
शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (C, WK), संजू सैमसन (WK), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुन्दर, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया से राहुल द्रविड़ की छुट्टी करवाकर खुद हेड कोच बने गौतम गंभीर, बोले – ‘140 करोड़ लोगों के सपनों…’