Kl-Rahuls-Tsunami-Of-Sixes-Came-In-Ipl-Played-An-Explosive-Innings-Of-132-Run

IPL : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल (IPL) में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं और अपने शानदार प्रदर्शन से हर तरफ वाह- वाही लूट चुके हैं. इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए कई दफा मैच विनिंग पारी खेल कर हर किसी को चौका दिया है. आज हम आईपीएल में केएल राहुल एक तूफानी पारी की बात कर रहे हैं जो उन्होंने साल 2020 में इंडियन प्रीमियर लीग में दुबई के मैदान पर इतिहास रचा, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ऐसा कारनामा किया कि हर कोई बस देखता ही रह गया. अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए केएल राहुल ने जिस तरह से कप्तानी पारी खेली, वह काबिले तारीफ रही.

IPL: आरसीबी के खिलाफ खेली 132 रन के विस्फोटक पारी

Ipl

हम यहां केएल राहुल के जिस विस्फोटक पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने आरसीबी के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने 69 गेंद का सामना करते हुए 132 रन की तुफानी शतकीय नाबाद पारी खेली. अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कप्तान के रूप में उतरे केएल राहुल ने अपनी टीम को न केवल एक मजबूत शुरुआत दिलाई बल्कि विरोधी गेंदबाजों की जमकर खबर ली.

इस मुकाबले (IPL) में देखा जाए तो केएल राहुल ने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और सात छक्के लगाए जिन्होंने 191.30 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी. इस मुकाबले में देखा जाए तो केएल राहुल को छोड़कर उनकी टीम का कोई भी खिलाड़ी एक मजबूत योगदान अपनी टीम के लिए नहीं दे पाया. यही वजह है कि कप्तान की यह पारी कई मायने में खास रही जिसके दम पर टीम ने एक मजबूत स्कोर बनाया.

आईपीएल में अपने बल्ले से मचाया तहलका

Ipl

साल 2020 में आईपीएल (IPL) के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जो मुकाबला हुआ, उसमें आरसीबी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जहां किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन विकेट खोकर 20 ओवर में 206 रन का मजबूत स्कोर बनाया. इसके जवाब में आरसीबी की टीम 109 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और 97 रन के बड़े अंतर से इस मुकाबले में पंजाब को जीत मिली.

पंजाब की जीत के हीरो रहे केएल राहुल ने अपनी टीम के लिए जो मैच विनिंग पारी खेली, उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला जो अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे थे और उन्होंने आरसीबी के युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और उमेश यादव जैसे गेंदबाजों की जमकर खबर ली. इन गेंदबाजों के लाख कोशिश के बाद भी केएल राहुल ने अपना विकेट नहीं खोया.

Read Also: टीम इंडिया में बड़ा उलटफेर! इंग्लैंड सीरीज के लिए 5 सीनियर खिलाड़ियों की हुई एंट्री, 5 टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम हुई फाइनल