Know-About-The-Architect-Chandrakant-Sompura-Who-Designed-The-Ram-Mandir

Ram Mandir: वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार वो ऐतिहासिक पल आ ही गया जब 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन होने जा रहा है। 500 वर्षों के इंतजार के 5 अगस्त 2020 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि-पूजन किया था और अब 41 महीने के भीतर भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर बनकर खड़ा हो गया है। बस कुछ ही समय बाद बहुप्रतीक्षित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा। लेकिन क्या आप जानते है राम मंदिर को एक भव्य रूप देने वाले वास्तुकार कौन है, जिन्होंने 34 साल पहले कदमों से गिनकर राम मंदिर के लिए जगह को मापा था। चलिए हम आपको बताते हैं।

चंद्रकांत सोमपुरा ने बनाया राम मंदिर का डिजाइन

Chandrakant Sompura
Chandrakant Sompura

सालों की जद्दोजहद के बाद अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का काम अपने अंतिम चरण में है। बता दें कि 30-35 साल पहले मूल रूप से पालीताणा और अब अहमदाबाद के रहने वाले चंद्रकांत सोमपुरा (Chandrakant Sompura) ने राम मंदिर निर्माण आंदोलन के दौरान VHP (विश्व हिंदू परिषद) अध्यक्ष अशोक सिंघल (Ashok Singhal) के अनुरोध पर राम मंदिर का डिजाइन बनाया था। कई वर्षों बाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद चंद्रकांत सोमपुरा के बनाए डिजाइन के मुताबिक अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। उस वक्त VHP ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का फैसला किया था।  उन्होंने चंद्रकांत सोमपुरा से कहा कि आप अशोक सिंघल के साथ अयोध्या जाएं और जगह देखर मंदिर का डिजाइन तैयार करें।

कदम गिनकर मापी थी राम मंदिर के लिए जगह

कौन है राम मंदिर का डिजाइन बनाने वाले वास्तुकार? 34 साल पहले कदमों से गिनकर मापी थी जगह, आज जिसकी वजह से हर हिंन्दू का सपना हो रहा साकार

चंद्रकांत सोमपुरा (Chandrakant Sompura) ने बताया, जहां ढांचा था वहां सरकार ने हमें टेप से माप लेने से इनकार कर दिया। इसलिए हमने कदम गिनकर माप लिया था। माप लेने के बाद हम लोग बाहर आए और प्रभु श्रीराम की कृपा से जब नक्शा आया तो वास्तविक माप हमारे द्वारा कदम से लिए गये माप से कुछ ही फुट आगे-पीछे था। फिर हमने उसके अनुसार राम मंदिर (Ram Mandir) के दो या तीन प्लान बनाए। जिसमें से अशोक सिंघल ने एक प्लान चुना और मॉडल बनाने को कहा। मॉडल बनाने के बाद सभी को यह पसंद आया और फिर हरिद्वार के कुंभ मेले में जब मॉडल को सभी साधु-संतों के सामने रखा गया तो सभी को इस मंदिर का डिजाइन पसंद आया।

200 से अधिक मंदिर कर चुके हैं डिजाइन

कौन है राम मंदिर का डिजाइन बनाने वाले वास्तुकार? 34 साल पहले कदमों से गिनकर मापी थी जगह, आज जिसकी वजह से हर हिंन्दू का सपना हो रहा साकार

चंद्रकांत सोमपुरा (Chandrakant Sompura) वह नाम है,जो भारतीय इतिहास की किताबों में अंकित है, क्योंकि वह अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir) के मुख्य वास्तुकार हैं। प्रसिद्ध मंदिर वास्तुकारों के परिवार से आने वाले चंद्रकांत सोमपुरा वह व्यक्ति है, जिन्होंने लगभग तीन दशक पहले मास्टर प्लान बनाने के लिए खुद उस क्षेत्र को मापा था। चंद्रकांत अपने परिवार की 15वीं पीढ़ी से हैं। कई रिकॉर्ड के अनुसार, सोमपुरा परिवार ने भारत और विदेशों में 200 से अधिक मंदिरों को डिजाइन किया है। उनके द्वारा बनाए गए प्रसिद्ध मंदिरों में गुजरात में पुनर्जीवित ‘सोमनाथ मंदिर’, गुजरात में ‘अक्षरधाम मंदिर परिसर’, मुंबई में ‘स्वामीनारायण मंदिर’ और कोलकाता में प्रतिष्ठित ‘बिड़ला मंदिर’ शामिल हैं। अपने पोर्टफोलियो में इतने सारे प्रतिष्ठित मंदिरों के साथ सोमपुरा परिवार भारत के मंदिर वास्तुकला में सबसे बड़े नामों में से एक है।

2500 वर्षो तक राम मंदिर पर नहीं पड़ेगा भूकंप का असर

कौन है राम मंदिर का डिजाइन बनाने वाले वास्तुकार? 34 साल पहले कदमों से गिनकर मापी थी जगह, आज जिसकी वजह से हर हिंन्दू का सपना हो रहा साकार

चंद्रकांत सोमपुरा (Chandrakant Sompura) ने लगभग 30 साल पहले अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir) का खाका तैयार किया था। अदालती लड़ाई के कारण निर्माण में देरी हुई, लेकिन 30 साल बाद भी चंद्रकांत सोमपुरा के डिजाइन का चयन किया गया और इसने वास्तव में मंदिर की लंबी उम्र के बारे में कई सवाल खड़े कर दिए। हालांकि, ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के साथ हालिया इंटरव्यू में चंद्रकांत सोमपुरा ने खुलासा किया कि अयोध्या राम मंदिर अगले 2500 वर्षों तक भूकंप और बाढ़ से प्रभावित नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: रावण से युद्ध के समय कितने वर्ष के थे मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम? अयोध्या पर कितने सालों तक किया था राज

2 साल से मौके को तरस रहा है ये खूंखार बल्लेबाज, आते ही एक झटके में कर देगा गिल-यशस्वी का करियर बर्बाद

"