Test Team India : टेस्ट टीम इंडिया (Test Team India) के कई सितारे आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चमक रहे हैं, लेकिन उनके सफर की शुरुआत बेहद साधारण परिवारों से हुई थी। कोई सिक्योरिटी गार्ड का बेटा है, तो कोई पान की दुकान से निकला हुआ संघर्षशील सपना। Test Team India के इन खिलाड़ियों के पीछे उनके पिता की मेहनत, त्याग और संघर्ष की प्रेरणादायक कहानियां हैं। आइए जानते हैं कि इन सितारों के पिता क्या करते हैं………
Test Team India के ऑलराउंडर जडेजा के पिता थे गार्ड
टेस्ट टीम इंडिया (Test Team India) के ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा के पिता, अनिरुद्ध जडेजा, एक सिक्योरिटी गार्ड थे। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने बेटे की क्रिकेट के प्रति लगन को कभी बाधा नहीं बनने दिया।
केएल राहुल – पिता प्रोफेसर और पूर्व डीन
केएल राहुल के पिता, के.एन. लोकेश, एक इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर और पूर्व डीन रह चुके हैं। उनके अनुशासन और शिक्षावादी सोच का प्रभाव राहुल के व्यक्तित्व में साफ दिखता है। राहुल ने खुद कई बार इंटरव्यू में बताया है कि उनके करियर की नींव पढ़ाई के माहौल में पड़ी।
यह भी पढ़ें-IPL 2026 से पहले इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है RCB, लिस्ट में सभी कोहली के खास
जसप्रीत बुमराह – पिता थे व्यवसायी
जसप्रीत बुमराह के पिता, जसबीर बुमराह, एक व्यवसायी थे। हालांकि बुमराह बहुत कम उम्र के थे जब उनके पिता का निधन हो गया, लेकिन उनकी मां ने बेटे का सपना टूटने नहीं दिया। यही वजह है कि बुमराह हर सफलता का श्रेय अपनी मां को देते हैं, जो उनके संघर्ष की सबसे बड़ी साथी रहीं।
शुभमन गिल – पिता किसान और कोच
शुभमन गिल के पिता, लखविंदर सिंह गिल, किसान होने के साथ-साथ एक क्रिकेट कोच भी हैं। उन्होंने अपने बेटे को खुद प्रशिक्षण दिया और गांव से निकलकर उसे टीम इंडिया तक पहुंचाया। गिल की तकनीक और अनुशासन के पीछे उनके पिता की मेहनत और कोचिंग की बड़ी भूमिका रही है।
जमीन से जुड़े हैं यशस्वी, सिराज और शमी के पिता
यशस्वी जायसवाल के पिता, भूपेंद्र जायसवाल, एक पान की दुकान चलाते थे। आर्थिक संघर्षों के बावजूद उन्होंने बेटे के क्रिकेट करियर को लेकर कभी हार नहीं मानी। मुंबई की गलियों में टेंट में रहकर संघर्ष करने वाले यशस्वी के हौसले के पीछे उनके पिता का त्याग आज भी मिसाल है।
मोहम्मद सिराज के पिता, मोहम्मद गौस, एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर थे। सिराज ने बताया है कि उनके पिता ने दिन-रात मेहनत की ताकि वो क्रिकेट खेल सकें। अब उनका निधन हो चुका है। सिराज जब टीम इंडिया में चुने गए थे, तो उन्होंने यह सफलता अपने पिता को समर्पित की थी।
मोहम्मद शमी के पिता, तौसीफ अहमद, एक किसान हैं। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले शमी ने तमाम बाधाओं को पार कर Test Team India में अपनी जगह पक्की की। शमी की तेज़ गेंदबाज़ी की नींव उन्हीं खेतों में रखी गई, जहाँ उनके पिता ने बेटे के सपनों को सींचा।
Team India की सभी खबरें यहां पढ़ें: “https://hindnow.com/tag/team-india“
ऋषभ पंत – पिता थे स्कूल कर्मचारी
ऋषभ पंत के पिता, राजेंद्र पंत, एक स्कूल में कार्यरत थे। उनका निधन हो चुका है, लेकिन उनके जीवन के सिद्धांत और सीख पंत के जीवन में आज भी मौजूद हैं। पंत ने कई बार कहा है कि उनके आत्मविश्वास और निर्भीक खेल की जड़ें उनके पिता की दी गई परवरिश में छुपी हैं।
टेस्ट टीम इंडिया (Test Team India) के ये सितारे आज चाहे जितनी ऊंचाइयों पर हों, उनकी जड़ें ज़मीन से जुड़ी हुई हैं। इन खिलाड़ियों की कामयाबी सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि उनके परिवारों—खासकर उनके पिता—की मेहनत, बलिदान और समर्थन की कहानी है।
यह भी पढ़ें-टीम इंडिया में जगह घेरकर बैठे हैं ये दो बुजुर्ग खिलाड़ी, युवाओं को नहीं मिल पा रहा मौका