IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने जो इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, उसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है और बहुत जल्द ही बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है, जहां हर किसी को इंतजार भारत के नए टेस्ट कप्तान का है.
अपनी पुरानी सभी हार को भूलकर भारतीय क्रिकेट टीम और मैनेजमेंट इंग्लैंड की धरती पर भारतीय तिरंगा लहराने के लिए पूरी तरह से बेताब नजर आ रही है. इस वक्त 18 ऐसे खिलाड़ी है जो इंग्लैंड दौरे पर भारत की किस्मत बदल सकती हैं.
IND vs ENG: इंग्लैंड में लहराएगा भारत का तिरंगा
इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया 18 सदस्यीय टीम का ऐलान बहुत जल्द ही कर सकती है और मई के अंत तक इसकी घोषणा की उम्मीद की जा रही है. भारत- पाकिस्तान तनाव को लेकर आईपीएल के शेड्यूल में बदलाव के बाद बीसीसीआई को भी अपनी योजना बदलनी पड़ी. फिलहाल इस दौरान बोर्ड के आगे सबसे बड़ी चुनौती है कि टेस्ट का अगला कप्तान कौन होगा.
टीम में बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों का खेलने पूरी तरह से तय माना जा रहा है, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल में दमदार खेल दिखाया है. वही शुभमन गिल कप्तान के रूप में मजबूत दावेदार दिख रहे हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर, करुण नायर और सरफराज खान की भी टीम में शामिल होने की संभावना है.
ऑलराउंडर और गेंदबाजों की होगी अहम भूमिका
इंग्लैंड (IND vs ENG) की स्थिति में ऑलराउंडर और गेंदबाज की भूमिका काफी ज्यादा अहम हो जाती है. यही वजह है कि इस टेस्ट सीरीज में भारत मैनेजमेंट रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को ऑलराउंडर के रूप में स्क्वाड में मौका दे सकते हैं.
वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. वही प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और स्पिन गेंदबाजी में एकमात्र कुलदीप यादव पर टीम की जिम्मेदारी होगी.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
शुभ्मन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. अभी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.