शानदार कैच लपकने के बावजूद केएल को नहीं मिला 'फील्डर ऑफ़ द मैच' का ख़िताब, जानिए टी दिलीप ने किसे दिया ये सम्मान
Know to whom T Dilip gave the Fielder of the Match award against New Zealand

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के साथ ही टीम इंडिया (Team India) में फील्डर ऑफ़ द मैच का अवार्ड देने की परंपरा भी शुरू हुई है। टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप (T Dilip) हर मैच के बाद मुकाबले में दौरान बेहतरीन क्षेत्ररक्षण करने वाले खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हैं और उनमें से एक को ‘फील्डर ऑफ़ द मैच’ का अवार्ड देते हैं।

बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भी कई भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार फील्डिंग दिखाई। कुछ मौकों पर गलतियां जरूर हुई, लेकिन ओवरऑल टीम (Team India) का प्रदर्शन कमाल का रहा है। अब बीसीसीआई ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दिलीप मैच के बाद बेस्ट फील्डर का ऐलान कर रहे हैं।

इस खिलाड़ी को मिला फील्डर ऑफ़ द मैच का अवार्ड

Team India
Team India

वर्ल्ड कप के सभी मैचों की तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ भी फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खिलाड़ियों को फील्डिंग के प्रति और अधिक जागरूक करने के लिए ‘फील्डर ऑफ़ द मैच’ का ऐलान किया।

कीवी टीम के खिलाफ विकेटकीपर केएल राहुल ने स्टंप्स के पीछे कई शानदार कैच लपके, लेकिन इसके बावजूद उन्हें बेस्ट फील्डर नहीं चुना गया, क्योंकि इस मैच में रविंद्र जडेजा ने भी काफी शानदार फील्डिंग की और कई महत्वपूर्ण कैच लपके, जिसे देखते हुए उन्हें ‘फील्डर ऑफ़ द मैच’ के अवार्ड से नवाजा गया।

यह भी पढ़ें: ‘चहल भाई गृहस्थी बचाओ…’, धनश्री के सामने श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, तो फैंस ने जमकर काटी मौज

बीसीसीआई ने साझा किया वीडियो

Team India
Team India

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मैडल सेरेमनी का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट के कुछ सदस्य नजर आ रहे हैं। हर बार दिलीप विजेता के नाम का ऐलान करने के लिए एक नए तरीके का इस्तेमाल करते आए हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ अलग नहीं किया।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फील्डिंग कोच अच्छा क्षेत्ररक्षण करने वाले सभी खिलाड़ियों की एक – एक करके तारीफ कर रहे हैं। मगर आखिर में वो रविंद्र जडेजा को विजेता घोषित करते हैं। जड्डू को पिछले मैच के विजेता सूर्यकुमार यादव अपने हाथों से फील्डर ऑफ़ द मैच का मेडल पहनाकर सम्मानित करते हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम के अंदर आया भूचाल, बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ी, बड़ी वजह का हुआ खुलासा

"