Holi Bhai Dooj: हिंदू धर्म में दीपावली और होली का त्योहार का बड़ा ही महत्व है। ये ही त्योहार बड़े धूमधाम से मनाए जाते हैं। इन दोनों ही पर्व के बाद आने वाली द्वितीया तिथि को भाई दूज कहा जाता है। यह त्योहार भाई-बहन के स्नेह के बंधन को मजबूत करता है। बहुत जगह भाई दूज को भ्रात द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और फल, मिठाई आदि चीजें देकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। मान्यता है कि भाई दूज पर बहनों के तिलक लगाने से भाई की आयु बढ़ती है और उसके सभी संकट दूर होते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं इस साल होली के बाद भाई दूज (Holi Bhai Dooj) कब है और भाई को टीका करने का शुभ मुहूर्त का समय क्या है।
इस दिन मनाई जाएगी Holi Bhai Dooj
इस बार होली के बाद भाई दूज (Holi Bhai Dooj) 27 मार्च 2024 को मनाई जाएगी। ये त्योहार भाई बहन के अटूट बंधन का प्रतीक है। इसे भातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि 26 मार्च 2024 को दोपहर 02 बजकर 55 मिनट से आरंभ होगी। इसका समापन 27 मार्च 2024 को शाम 05 बजकर 06 मिनट पर होगा। इस दिन भाई को टीका करने के लिए दो शुभ मुहूर्त हैं।
Holi Bhai Dooj पर भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त
पहला मुहूर्त – सुबह 10.54 से दोपहर 12.27
दूसरा मुहूर्त – दोपहर 03.31 से शाम 05.04
क्यों मनाई जाती है होली भाई दूज
होली के बाद मनाई जाने वाली भाई दूज (Holi Bhai Dooj) भाई-बहन को एक-दूसरे के प्रति सम्मान और प्रेम प्रकट करने का अवसर देता है। इस प्यारे रिश्ते में मिठास घोलता है। मान्यता है कि जो बहनें भाई दूज पर भाई को अपने घर प्रेमपूर्वक आमंत्रित करके भोजन करवाती हैं, तिलक लगाकर स्वागत करती हैं। उनके भाइयों पर सकंट के बादल नहीं मंडराते, देवी-देवता उनकी हर पल रक्षा करते हैं, लंबी आयु का वरदान मिलता है और कार्य सिद्ध होते हैं।
होली भाई दूज पर तिलक करने की विधि
होली की भाई दूज (Holi Bhai Dooj) पर अपने भाईयों को भोजन का निमंत्रण दें। भाई का प्रेम पूर्वक स्वागत कर उन्हें चौकी पर बैठाएं। भाई का मुख उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। अब कुमकुम से तिलक कर चावल लगाएं। भाई को नारियल देकर समस्त देवी-देवता से उसकी सुख, समृद्धि दीर्घायु की कामना करें। अब भाई बहन को उपहार में सामर्थ्य अनुसार भेंट दें और बहन भाई को भोजन कराएं।