Know Which Wicketkeeper Is Claimed To Be The Strongest For Team India
Know which wicketkeeper is claimed to be the strongest for Team India

Team India: इसी साल जून में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट को जीतकर टीम इंडिया (Team India) भारतीय फैंस का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का लम्बा इंतजार खत्म करना चाहेगी। ऐसे में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति के ऊपर भी बेस्ट खिलाड़ियों की स्क्वाड चुनने की जिम्मेदारी होगी।

हालांकि, टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपनी आखिरी टी20 सीरीज जनवरी में खेल चुकी है। ऐसे में टीम का चयन आईपीएल 2024 के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इसमें चयनकर्ताओं के लिए सबसे बड़ी मुश्किलें विकेटकीपर बल्लेबाज को चुनने को लेकर रहने वाली है।

विकेटकीपर को लेकर करनी होगी माथापच्ची

Team India
Team India

भारत (Team India) में इस समय विकेटकीपर बल्लेबाज काफी बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं और खास बात यह है कि ये सभी अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। ऐसे में चयनकर्तओं को इनमें से केवल 2 विकेटकीपर का चुनाव करना पड़ा सिर दर्द साबित हो सकता है। हाल ही क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम में जगह बनाने की रेस में सबसे आगे हैं। मगर उनके अलावा संजू सैमसन, केएल राहुल, ईशान किशन, जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल भी बेहतरीन खेल दिखा कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सालों बाद शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध और फिर मुझे दर्द में..’ 

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Sanju Samson
Sanju Samson

प्रदर्शन के लिहाज से देखें तो संजू सैमसन को टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने के लिए सबसे आगे हैं। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 5 मैचों में उन्होंने 82 की शानदार औसत और 157 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से वो 246 रन बना लिए हैं। इसके अलावा अनुशासनहीनता के चलते विवादों में आए ईशान किशन भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए अच्छा खेल दिखा रहे हैं। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 5 मैचों में 32 की औसत से 161 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183 रहा।

ऋषभ और केएल का क्या है हाल?

Rishabh Pant
Rishabh Pant

लगभग 15 महीनों तक मैदान से बाहर रहने के बाद ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में वापसी की। मगर उनका प्रदर्शन देखकर लगता है कि वे उन्होंने कभी ब्रेक लिया ही नहीं। अब तक खेले 6 मुकाबले में वे 194 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 फिफ्टी भी शामिल है। इस दौरान ऋषभ का उनका स्ट्राइक रेट 157.72 रहा है।

केएल राहुल की बात करें, तो उनकी परफॉरमेंस भी अच्छी रही है। उन्होंने 5 मैचों में 33 की औसत और 137.50 के स्ट्राइक रेट से 165 रन बनाए हैं। हालांकि, अब टूर्नामेंट में काफी मुकाबले शेष हैं। ऐसे में अगर इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में बदलाव आता है, तो इनके टीम (Team India) में शामिल होने के चांस भी उसी हिसाब से बदलेंगे।

यह भी पढ़ें : टी20 विश्व कप 2024 के लिए इन 10 नामों पर लगी मुहर, 5 खिलाड़ियों की जगह के लिए इन 9 नामों के बीच भिड़ंत जारी

"