Kohli-Rohit Might Risk Their Lives And Visit Pakistan To Play Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया पिछले करीब 11 साल से किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने में नाकाम रही। हालांकि वह कई बार सेमीफाइनल व फाइनल में पहुंची जरूर है, मगर चैंपियन बनने से हर बार चूक जाती है। पिछली बार 2013 में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। तब से लेकर अब तक वह फैंस को इंतजार की करवा रहे हैं। बता दें कि अगले साल पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत का स्क्वॉड क्या होगा, आइए एक नजर डालते हैं।

ये खिलाड़ी होगा Champions Trophy 2025 में भारत का कप्तान

Team India
Team India

पिछली बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया था। इसे पाकिस्तान की टीम ने जीता था। उन्होंने फाइनल में टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी थी। उसके बाद अब यह 2025 में खेला जाएगा। पाकिस्तान इसकी मेजबानी करेगा। भारतीय टीम पिछली बार मिले पराजय का बदला लेने के साथ-साथ आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सूखे को खत्म करने को देखेगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में टीम की कमान हो सकती है। वहीं हार्दिक पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम के उपकप्तान होंगे।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल से पहले इन खिलाड़ियों पर बीच मैदान पर रोहित शर्मा ने दिखाया है गुस्सा

Champions Trophy 2025 में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Team India
Team India

पाकिस्तान में आयोजित होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का तमाम फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है भारत इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए वहां जाएगा या नहीं। गौरतलब है कि इन दोनों देशों के बीत राजनीतिक मतभेदों व सीमा पर आतंकी समस्याओं को लेकर तनाव बना रहता है। ऐसे में वह भारत सरकार और बीसीसीआई की मंजूरी मिलने पर ही पाकिस्तान जा सकेगी। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के संभावित स्क्वॉड की अगर बात करें तो उसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या व जसप्रीत बुमराह को छोड़कर अन्य सभी खिलाड़ी युवा ही होंगे। आइए एक नजर स्क्वॉड के ऊपर डालें।

Champions Trophy 2025 में भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रजत पाटिदार, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद सिराज।

ब्रेकिंग: रोहित शर्मा ने छोड़ी मुंबई इंडियंस, ट्विटर पर भी किया अनफॉलो

"