Kohlis-Friend-Also-Flopped-In-Ipl-2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक बार फिर विराट कोहली के सबसे करीबी दोस्त का बल्ला खामोश नजर आ रहा है। इस खिलाड़ी ने RCB छोड़कर नई टीम जॉइन की, लेकिन फॉर्म की कहानी नहीं बदली। कभी तूफानी पारियों के लिए मशहूर रहे इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

फैंस को हर मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहती है, लेकिन निराशा ही हाथ लगी है।अब सवाल उठ रहा है कि क्या मैनेजमेंट आईपीएल 2025 में आगे उनका साथ देगा या उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा?

केकेआर के खिलाफ फिर किया निराश

Ipl 2025

यहां बात हो रही है ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की, जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं। मंगलवार को केकेआर के खिलाफ अहम मुकाबले में भी मैक्सवेल का बल्ला खामोश रहा। उन्होंने 10 गेंदों में महज 7 रन बनाए।

मैक्सवेल (Glen Maxwell) आईपीएल 2025 (IPL 2025) के इस मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री बॉल का शिकार बने। यह विकेट पंजाब किंग्स की पारी के 9वें ओवर में गिरा और टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब उसे एक अनुभवी बल्लेबाज़ की सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान, ODI – T20I सीरीज के लिए 2 अलग कप्तानों के साथ मैदान में उतरेंगे खिलाड़ी

IPL 2025 के 6 मैच में सिर्फ 41 रन, साइमन डल ने कसा तंज

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक ग्लेन मैक्सवेल ने छह मुकाबलों में कुल 41 रन ही बनाए हैं। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर साइमन डल ने भी उन पर तंज कस दिया। क्रिकबज से बातचीत में डल ने कहा कि उन्होंने अपने औसत से एक ज्यादा रन बनाया है।

डल ने आगे कहा, “असल में वो गेंद को समझ ही नहीं पाए। वरुण पहले ही कह चुका था कि चाहे आप कंप्यूटर पर मेरी गेंदें देख लें, मैदान में आपको मुझे खेलना ही पड़ेगा।” आईपीएल 2025 (IPL 2025)  में उनके इस तरह के प्रदर्शन से फैंस भी हैरान हैं।

फॉर्म के लिए तरस रहे मैक्सवेल

हर सीजन में बड़े-बड़े शॉट्स और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए पहचाने जाने वाले मैक्सवेल का बल्ला आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लगातार खामोश है। उनकी खराब फॉर्म से टीम को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मैनेजमेंट उन्हें अगले मुकाबलों में मौका देगा या फिर प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, ईशान-करूण नायर को मौका, रोहित-विराट बाहर

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...