Kolkata Knight Riders Batsman Rahmanullah Gurbaz Played A Century Innings.

Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां जोरों पर हैं. आईपीएल नीलामी 2024 खत्म होने के बाद अब टीमें अपनी योजना तैयार कर रही हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए बड़ी खुशखबरी है. कोलकाता के एक बल्लेबाज ने अपने बल्ले का दम दिखाया है और शानदार शतक जड़ा है. उनके शतक लगाने के बाद कोलकाता की फ्रेंचाइजी भी खुश हो गई हैं. आईपीएल 2024 से पहले इस बल्लेबाज ने अपने बल्ले से धूम मचा दी है.

Kolkata Knight Riders के लिए बड़ी खुशखबरी

Kolkata Knight Riders

दरअसल, यूएई और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच अफगानिस्तान ने जीता था. इस मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने बहुत अच्छी पारी खेली और शतक जड़ा. उन्होंने 52 गेंदों में 100 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सात छक्के और सात चौके लगाए. उन्होंने 192.31 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. आपको बता दें कि गुरबाज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए ओपनिंग करते हैं. यह कोलकाता टीम के लिए अच्छी बात है.

Rahmanullah Gurbaz का शानदार रहा है करियर

Rahmanullah Gurbaz

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने 2019 में अफगानिस्तान के लिए टी20 डेब्यू किया था. तब से अब तक खेले 44 टी20 में उन्होंने अपनी टीम के लिए करीब 26 की औसत से 1143 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं. गुरबाज़ ने 2021 में अपना वनडे डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने अब तक खेले 35 वनडे मैचों में 36.4 की औसत से 1238 रन बनाए हैं। वनडे में उनके बल्ले से 5 शतक और 4 अर्धशतक देखने को निकले हैं. वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी.

यह भी पढ़ें: 5 महीने बाद रोहित शर्मा को आई अजिंक्य रहाणे की याद, जनवरी में इस सीरीज से होगी टीम इंडिया में वापसी

VIDEO: साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच रोहित ने मनाया अपनी बेटी का जन्मदिन, वाइफ रितिका व दोस्तों के साथ जमकर की मस्ती

"