कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की जगह गुजरात के इस 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हो रहा है। इस मुकाबले में कोलकाता की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले रही है और आपको बता दें कि इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight riders) अपने नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में इस आईपीएल को खेल रही है जो चोट की वजह से पूरे आईपीएल के बाहर हो चुके हैं। हालांकि हाल ही में अब कोलकाता की टीम ने श्रेयस अय्यर की जगह एक युवा बल्लेबाज को अपने आने वाले मुकाबलों के लिए टीम में शामिल कर लिया है।

श्रेयस अय्यर की जगह इस युवा खिलाड़ी को कोलकाता ने टीम में किया शामिल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की जगह गुजरात के इस 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

आईपीएल शुरू होने के पहले ही श्रेयस अय्यर(Shreyas iyer) जब भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में खेल रहे थे तब वह चोटिल हो गए थे और उसके बाद ही उनके बारे में यह ऐलान किया गया था कि वह सिर्फ भारत की घरेलू श्रृंखला ही नहीं बल्कि पूरे आईपीएल (IPL 2023) से भी बाहर रहेंगे जिसके बाद हाल ही में अब कोलकाता ने अपने कप्तान की जगह पर 20 वर्षीय खिलाड़ी आर्या देसाई को शामिल किया है जो बाएं हाथ के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। हालांकि आज तक आर्या देसाई ने लिस्ट ए और टी-20 लीग नहीं खेला है।

आर्या देसाई कोलकाता की तरफ से खेलते आएंगे नजर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की जगह गुजरात के इस 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला शुरू होने के दौरान इस बात का ऐलान कर दिया है कि उनके कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) की जगह पर उन्होंने अपनी टीम में आर्या देसाई नाम के एक युवा खिलाड़ी को शामिल कर लिया है जो एक बाएं हाथ के बल्लेबाज है। आर्या ने भले ही अभी तक लिस्ट ए मुकाबले और टी-20 लीग में शिरकत नहीं किया हो लेकिन उन्हें फर्स्ट क्लास मुकाबलों में तीन मैचों का अनुभव है और इन तीन मुकाबलों में उन्होंने 151 रन बनाए हैं जिसमें 88 रन उनका उच्चतम स्कोर है। कोलकाता नाइट राइडर्स के मैनेजमेंट को यह उम्मीद है कि आर्या देसाई कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए एक शानदार खिलाड़ी साबित होंगे और वह मैदान पर केकेआर के लिए अहम योगदान देंगे।