Krk On Shahrukh Khan

ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अभी कोर्ट से जमानत नही हुई है। आर्यन को गुरुवार कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से मना कर दिया। और जमानत याचिका को 20 अक्टूबर तक आरक्षित कर दिया गया है। यानि कि आर्यन को 20 तारीक तक और जेल में रहना पड़ेगा। आर्यन को मुंबई के आर्थव रोड जेल में रखा गया है। वही कोर्ट के आदेश के बाद फ़िल्म क्रिटिक और अभिनेता कमाल आर खान के ट्वीट कर दावा किया है कि स्टार किड्स की जान खतरे में है।

Krk का दावा- आर्यन की ज़िंदगी खतरे में, उम्मीद है दर्द बर्दाश्त कर लेंगे

KRK आर्यन के लिये कर रहे प्रार्थना

कमाल आर खान ने आर्यन के समर्थन में ट्वीट किए है कि, वह स्टार किड्स के लिये प्रार्थना कर रहे हैं। KRK ने ट्वीट में लिखा है कि,  ‘NCB आर्यन खान (Aryan Khan) को 20 अक्टूबर तक जेल में रखने में सफल रहा है। यानी अब आर्यन (Aryan Khan) को नर्क से गुजरना होगा। उम्मीद है कि वह इस असहनीय दर्द से बहादुरी से लड़ने में सक्षम होंगे। मैं उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं क्योंकि उनकी जान को खतरा है।’

KRK ने उठाया सवाल

KRK ने आर्यन खान की गिरफ्तारी पर बॉलीवुड सितारों की चुप्पी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट के द्वारा लिखा है कि,’बॉलीवुड का बेहद सिंपल सा फॉर्मूला है, जो भी सफल है बॉलीवुड वाले उसके दोस्त हैं। भले ही बॉलीवुड वाले उन्हें जानते भी नहीं हों। कोई किसी फ्लॉप एक्टर को नहीं जानता। इनमें इमरान खान (Emran Khan), हरमन बावेजा (Harman Baveja) और फैसल खान (Faisal Khan) हैं।’

क्यों चुप है बॉलीवुड के कई सितारे

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1448512710010933249

अपने ट्वीट में कमाल आर खान (Kamaal R Khan) आगे लिखते हैं- ‘ इसका ये मतलब है कि बॉलीवुड के लोगों के रिश्ते सिर्फ कॉमर्शियल वैल्यू से जुड़े होते हैं. अगर बॉलीवुड एक ही परिवार है तो बॉलीवुड वालों को आर्यन खान का समर्थन करना चाहिए. वरुण धवन (Varun Dhawan), अजय देवगन (Ajay Devgn), काजोल (Kajol), जूही चावला (Juhi Chawala), ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna), जावेद अख्तर (Javed Akhtar), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) सभी चुप हैं. क्योंकि बॉलीवुड में कोई किसी का दोस्त या दुश्मन नहीं है.’

सलमान पहुचे थे शाहरुख़ के घर

SRK ने इस मामले को लेकर कंगना रनावत  को सही ठहराया उसने खा कि ‘कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड के अन्य लोगों से तो बेहतर ही हैं. कम से कम वह खुलकर बात तो कर रही हैं. भले ही वह आर्यन खान (Aryan Khan) की आलोचना ही क्यों ना कर रही हों. सही बात है. लेकिन वह बोली तो सही. चाहे फिर फेवर में बोली या फिर अगेंस्ट में. चुत तो नहीं हैं.’ वही आर्यन के सपोर्ट में ऋतिक रोशन , फराह खान जैसे सितारे पोस्ट शेयर कर चुके है और सलमान खान भी इस मामले को लेकर शाहरुख़ खान के घर ‘मन्नत’ पहुचे थे .