Krunal Pandya : टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख खिलाड़ियों समेत फैंस इस समय विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में व्यस्त है,इसी बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT T20) में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कृणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। बड़ोदा और जम्मू कश्मीर के बीच खेले गए मुकाबलें में बड़ोदा की तरफ से खेलते हुए कृणाल पंड्या ने बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार पारी खेली और अपनी टीम की जीत की नींव रखी। इस दौरान उनके बल्ले से कई बॉउन्ड्री देखने को मिली। इनके इस शानदार पारी के बारें में आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है।
Krunal Pandya ने खेली धमाकेदार पारी

टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर कृणाल पंड्या (Krunal Pandya) जो लंबे अंतराल से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे है,उन्होंने खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (SMAT T20) के बड़ोदा और जम्मू एवं कश्मीर के बीच खेले गए मुकाबालें में बड़ोद की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की शानदार पारी खेली है। कृणाल पंड्या इस मैच में अर्धशतक लगाने वाले एकलौते बल्लेबाज रहे और इनके इस अर्धशतक की बदौलत ही इस मुकाबले को बड़ोदा की टीम ने जीत लिया। जानकारी के लिए बता दें कृणाल पंड्या इस प्रतियोगिता में बड़ोदा की टीम की अगुवाई भी कर रहे है।
बड़ोदा ने जम्मू एवं कश्मीर को दी मात

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (SMAT T20) में बड़ोदा और जम्मू कश्मीर (BRD vs JK) के बीच खेले गए मुकाबलें में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ोदा की टीम ने कप्तान कृणाल पंड्या (Krunal Pandya) की 56 रन और शिवालिक शर्मा की 46 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। जम्मू एवं कश्मीर की तरफ से युधवीर सिंह को सर्वाधिक 3 विकेट मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू एवं कश्मीर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 129 रन ही बना सकी। जम्मू एवं कश्मीर की तरफ से कामरान इकबाल ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। वहीं बड़ोदा की तरफ से लुकमान मेरिवाला को सर्वाधिक 3 विकेट प्राप्त हुए।