'एक था जो विकेट के पीछे से....&Quot; कैच छोड़ने के बाद कैमरे के सामने हंसने लगे केएस भरत, तो फैंस को आई ऋषभ पंत की याद∼
'एक था जो विकेट के पीछे से...." कैच छोड़ने के बाद कैमरे के सामने हंसने लगे केएस भरत, तो फैंस को आई ऋषभ पंत की याद∼

‘एक था जो विकेट के पीछे से….” कैच छोड़ने के बाद कैमरे के सामने हंसने लगे केएस भरत, तो फैंस को आई ऋषभ पंत की याद∼

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चौथा टेस्ट मैच गुजरात के अहमदाबाद में खेला जा रहा है, इस मैच के दौरान भारतीय टीम के विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड का कैच छोड़ दिया। इतने अहम मैच में इस कैच को छोड़ना हादसा ही कहा जाएगा, क्योंकि यह बेहद ही आसान मौका था। यह वाक्य छठे ओवर का है जब उमेश यादव की शानदार गेंद को हेड समझ नहीं सके तथा बॉल ने उनके बल्ले का महीन सा किनारा लिया। जिसके बाद गेंद सीधे केएस भरत के दस्तानों में गई मगर वो उसे लपक ना सके। अब इस पूरे वाक्य पर फैंस सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

फैंस ने किया ऋषभ पंत को याद

'एक था जो विकेट के पीछे से....&Quot; कैच छोड़ने के बाद कैमरे के सामने हंसने लगे केएस भरत, तो फैंस को आई ऋषभ पंत की याद∼
‘एक था जो विकेट के पीछे से….” कैच छोड़ने के बाद कैमरे के सामने हंसने लगे केएस भरत, तो फैंस को आई ऋषभ पंत की याद∼

केएस भरत (KS Bharat) ने जैसे ही कैच ड्रॉप किया वो खुद बहुत ही ज्यादा हैरान रह गए। मगर इस बड़ी चूक के बाद वो तुरंत ही हंसने लगे। दरअसल ये दबाव की हंसी थी, ना की खुशी की। वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा तथा अन्य खिलाड़ी इस ड्रॉप कैच को देख अपनी आंखों पर जरा सा भी यकीन नहीं कर पा रहे थे।

मैच में विकेट कीपर केएस भरत (KS Bharat) की इस गलती पर फैंस ने उन्हें माफ नहीं किया और हाल ही में दुर्घटना के कारण चोटिल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को याद करने लगे। एक यूजर ने लिखा, “जैसा कि ऋषभ पंत चोटिल हैं ऋद्धिमान साहा सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध विकेट कीपर हैं.. लेकिन राहुल द्रविड़ ने पहले ही उन्हें चयन से हटा दिया है.. फिर से इस पर सोचने का समय है? कम से कम जब तक पंत वापस नहीं आते तब तक! केएस भरत और किशन भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं”

सोशल मीडिया पर लोगों ने किया पंत को याद

 

 

इसे भी पढ़ें:- “हमारी बची-खुची उम्मीदें भी खत्म..”, पहले सेशन में विकेट के लिए संघर्ष करते नजर आए गेंदबाज, तो फैंस ने कर दिया ट्रोल

PSL 8: कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की वाइफ के साथ लाइव मैच में की शर्मनाक हरकत, सरेआम जबरदस्ती गोदी में उठा कर दिखाई अपनी ठरक