Kuldeep-Siraj-Out-Of-Ind-Vs-Eng-Test-Series

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की तस्वीर अब लगभग साफ हो चुकी है। चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट की आपसी चर्चा के बाद जो 18 खिलाड़ियों का नाम सामने आया है, उससे कई चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं। इस बार टीम से मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव जैसे प्रमुख खिलाड़ी हैं, जबकि मोहम्मद शमी और युवा बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन की एंट्री लगभग तय मानी जा रही है।

शुभमन गिल को कप्तानी की ज़िम्मेदारी!

Ind Vs Eng

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए इस नई टीम में सबसे बड़ा फैसला शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने को लेकर माना जा रहा है। रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर सस्पेंस बना हुआ था।

हालांकि गिल को युवा खिलाड़ियों का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प माना जा रहा है। शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल, करुण नायर और श्रेयस अय्यर जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें-लड़की एक, दूल्हे 25, इस लुटेरी दुल्हन की चालबाजी उजागर, पुलिस की सुपर चाल ने किया खेल ख़त्म!

IND vs ENG सीरीज में सुदर्शन और ध्रुव जुरेल को मौका

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए आईपीएल 2025 में GT के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले साईं सुदर्शन को उनके लगातार प्रभावशाली खेल का इनाम मिला है। वहीं विकेटकीपिंग के विकल्पों में ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत को शामिल किया गया है।

स्पिन ऑलराउंडर्स की भरमार

टीम में इस बार स्पिन ऑलराउंडर्स की भरमार देखने को मिल रही है। अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर – तीनों को एकसाथ शामिल किया गया है, जो इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ भारतीय पिचों पर खतरनाक साबित हो सकते हैं।

मोहम्मद शमी की संभावित वापसी टेस्ट टीम के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है। जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप और हर्षित राणा के साथ वह पेस अटैक को मजबूती देंगे। इस बीच मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है, जो हाल के मुकाबलों में कुछ संघर्ष करते नजर आए हैं।

IND vs ENG सीरीज के लिए संभावित टीम इस प्रकार है:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप।

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें-IPL 2025: 10 करोड़ लेकर आया था तूफान बनने, 2 मैचों में ही निकला फ्लॉप – अब टीम दिखाएगी बाहर का रास्ता!

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...