Kuldeep Yadav : टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा समय के बेहतरीन स्पिनरों मे शुमार कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले मे एक नया रिकार्ड बना लिया है। हालांकि यह रिकार्ड इससे पहले भी टीम इंडिया (Team India) के ही गेंदबाज यानि युजवेन्द्र चहल के नाम था। अब कुलदीप यादव ने युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के इस रिकार्ड को तोड़ते हुए,अपने नाम दर्ज कर लिया है। आइए जानते है आखिरकार कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कौन सा नया कीर्तिमान हासिल किया है।
कुलदीप यादव ने कायम किया नया विश्व रिकार्ड
टीम इंडिया (Team India) के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए,जिसके साथ ही कुलदीप यादव ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर मे 50 विकेट भी पूरे कर लिए। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) टी20 मे सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बने है। जैसा की हम पहले ही बता चुके कुलदीप यादव से पहले यह कीर्तिमान भारतीय स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के नाम था।
कुलदीप यादव ने सबसे तेज 50 विकेट लेने का यह कारनामा केवल 30 टी20 मैचों मे ही पूरा कर लिया है। जबकि इससे पहले युजवेन्द्र चहल को यह आंकड़ा छूने मे 34 मुकाबले लगे थे। वहीं भारतीय टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट मे तीसरे नंबर पर स्थित है,बुमराह ने 41 टी 20 मैचों मे अपने 50 विकेट पूरे किए है।
वेस्टइंडीज के विरुद्ध कुलदीप यादव का शानदार स्पेल
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 5 टी 20 मैचों की सीरीज मे पहले दो मुकाबले जीतकर वेस्टइंडीज इस सीरीज मे 2-0 से आगे थी लेकिन तीसरे मुकाबले की टीम इंडिया (Team India) ने जीतकर अपने खाते मे एक मुकाबला कर लिया है। अब सीरीज 2-1 पर रुकी हुई है,इंडिया को यह सीरीज जीतने के लिए अंतिम दोनों मुकाबलों मे भी जीत ही चाहिए।
तीसरे टी20 मुकाबले मे टीम इंडिया को जीत दिलाने मे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले मे अपना स्पेल डालते हुए 4 ओवर मे कुल 28 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए जानसन चार्ल्स,निकोलस पूरन और ब्रेंडन किंग को चलता किया और मुकाबले मे टीम इंडिया (Team India) की पकड़ बनाई।