वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के 8वें वॉर्मअप मैच में श्रीलंका की टीम की टक्कर अफगानिस्तान (AFG vs SL) से हुई है। यह मुकाबला असम की राजधानी गुवाहाटी में चल रहा है। बांग्लादेश के विरुद्ध पहले मैच में हार खाने के बाद श्रीलंका की टीम अफगानिस्तान के विरुद्ध विस्फोटक और खतरनाक बल्लेबाजी कर रही है। इस मुकाबले में दासुन शनाका के स्थान पर कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) टीम की कप्तानी कर रहे हैं। कप्तानी पारी खेलते हुए कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने केवल 59 बॉल पर ही शतक जड़ दिया।
मेंडिस का बेनामी शतक

आपको बताते चलें कि वनडे मैच में 75-80 बॉल में ही ठोका गया शतक भी वर्तमान समय में सबसे तेज शतक माना जाता है। मगर कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने केवल 59 बॉल पर अफगानिस्तान के विरूह ताबड़तोड़ शतक को दिया। मैच के दौरान छठे ओवर में नंबर तीन पर बैटिंग करने करने के लिए इस बल्लेबाज ने 21वें ओवर में ही अपना तूफ़ानी शतक पूरा किया और इतिहास रच दिया।
लेकिन, ये शतक इतिहास में कहीं में नहीं लिखा जाने वाला है, क्योंकि यह वॉर्म अप मैच के दौरान जड़ा गया शतक है। इस शतक तक पहुंचने में श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने 15 चौके और 4 छक्के भी ठोके हैं। अपनी पारी में शुरू की पहली 10 बॉल पर तो कप्तान ने इस मैच में केवल 3 ही रन बनाए थे। मगर उनके बाद उन्होंने 5 गेंदों पर 3 चौके जड़े, फिर उन्होंने पारी में पीछे मुड़कर नहीं देखा।
कभी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होगा शतक

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के अब तक के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओब्रायन के नाम ही हैं। जिन्होंने वर्ष 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के विरुद्ध 50 बॉल पर शतक जड़ा था और इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया। अभी तक 4 बल्लेबाजों ने ही केवल 60 गेंद से कम बॉल का सामना करते हुए वर्ल्ड कप में शतक लगाया है। लेकिन, यहाँ 59 गेंद पर सेंचुरी के बावजूद भी कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) का नाम रिकॉर्ड बुक में शामिल नहीं किया जाएगा।
इसके पीछे का कारण वर्ल्ड कप के दौरान होने वाले वॉर्मअप मैचों के तमाम रिकॉर्ड किसी भी प्रकार के इंटरनेशनल क्रिकेट में शामिल नहीं होते हैं। इन सभी वॉर्मअप मैचों को लिस्ट ए की मान्यता भी नहीं मिलती है। ऐसे में कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) का यह रिकॉर्ड भी आगे कहीं भी नहीं जुड़ने वाला है। मैच में यह बल्लेबाज 87 बॉल में 158 रन बनाकर आउट हो गया, इस दौरान क्रिकेटर ने 19 चौके और 9 छक्के भी ठोके।
इसे भी पढ़ें:-