Kusal-Mendis-Did-A-Lightning-Run-Out-Reminded-Of-Ms-Dhoni-In-Lpl-2023-Watch-It-Video

LPL 2023: बीते दिन श्रीलंका में चल रहे लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) का एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। गाले टाइटंस और दांबुला औरा के बीच खेले गए इस मैच को दांबुला औरा ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। बता दें कि पहले खेलकर गाले टाइटंस अपने पूरे 20 ओवर के खेले में महज 133 रनों का स्कोर ही बना पाई। उनकी इस पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने एमएस धोनी की याद दिला दी। दरअसल दांबुला औरा के विकेटकीपर कुशल मेंडिस ने एक बेहतरीन रन आउट किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

लंका प्रीमियर लीग में ताजा हुई धोनी की याद

Ms Dhoni
Ms Dhoni

क्रिकेट के दुनिया में कई बेहतरीन विकेटकीपर हुए हैं मगर धोनी से तगड़ा शायद ही कोई होगा। इस खिलाड़ी ने विकेटों के पीछे से न जाने कितने ही मैच बदले व टीम इंडिया को जीत दिलाई। व पलक झपकते ही बल्लेबाजों का काम तमाम कर दिया करते थे। पिछले दिनों लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) के दौरान धोनी की यादें ताजा हो गईं। दरअसल बीते दिन गाले टाइटंस और दांबुला औरा के बीच मैच खेला जा रहा है। मैच में गाले टाइटंस की पारी के दौरान दांबुला औरा के विकेटकीपर कुशल मेंडिस ने गजब की विकेटकीपिंग का मुजायरा पेश किया। इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने एक बेहतरीन रन आउट किया जिसकी जमकर तारीफ हो रही है।

यहां देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में मौका न मिलने पर एक और खिलाड़ी ने की बगावत, उनमुक्त चंद की तरह अब दूसरे देश में जाकर खेलेगा क्रिकेट

लंका प्रीमियर लीग का रोमांचक मैच

Lpl 2023
Lpl 2023

गाले टाइटंस और दांबुला औरा की टीमें कल लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। टॉस जीता था दांबुला औरा ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गाले टाइटंस अपने पूरे 20 ओवर के खेले में महज 133 रनों का स्कोर ही बना पाई। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दांबुला औरा की तरफ से अविश्का फर्नांडो ने 49 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत दांबुला औरा ने 14 गेंद रहते ही इस मुकाबले को 3 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया।

आयरलैंड दौरे पर लक्ष्मण या द्रविड़ नहीं बल्कि ये गुमनाम दिग्गज होगा टीम इंडिया का हेड कोच

"