Kyle Verreynne Furious Knock In Sa T20 Making Headlines

SA T20: साउथ अफ्रीका टी20 लीग में बीते दिन एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया। प्रिटोरिया कैपिटल्स और एमआई केपटाउन इस (SA T20) मैच में आमने-सामने थी। केपटाउन ने 34 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया। मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 248 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस विशाल स्कोर के जवाब में एक समय कैपिटल्स 42 रनों पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद काइले वेरिने ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की मैच में वापसी करवाई। आइए विस्तार से मैच का हाल जानें।

एमआई केपटाउन की बैटिंग का ऐसा रहा था हाल

Sa T20
Sa T20

प्रिटोरिया कैपिटल्स और एमआई केपटाउन साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA T20) में पिछले दिनों आमने-सामने थी। सिक्का उछला और केपटाउन के पक्ष में गिरा। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पहले खेलते हुए उनकी बैटिंग काफी दमदार रही। ओपनर रेयान रिकेलटन ने 45 गेंदों में 90 रन ठोके। उनके अलावा आखिर में डेवाल्ड ब्रेविस ने भी 32 गेंदों में 66 रन ठोक अपनी टीम को एक भारी-भरकम स्कोर तक पहुंचा दिया। इन पारियों के दम पर एमआई ने कैपिटल्स के सामने 20 ओवर में 249 रनों का लगभग नामुमकिन सा लक्ष्य दिया।

यह भी पढ़ें: चेक बाउंस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, टीम इंडिया का रह चुका है अहम खिलाड़ी

हारकर भी प्रिटोरिया कैपिटल्स ने जीता सबका दिल

Kyle Verreynne
Kyle Verreynne

एमआई केपटाउन द्वारा बीते दिन साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA T20) में मिले 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उन्होंने अपने 6 विकेट महज 42 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे। ऊपरी क्रम के तमाम बल्लेबाजों ने विपक्षी गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। ऐसा लगने लगा था कि एमआई इस मुकाबले को बहुत बड़े अंतर से जीत लेगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। विकेटों के गिरते पतझड़ के बीच काइले वेरिने (Kyle Verreynne) ने अकेले दम पर रनों की बौछार कर दी। साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने महज 52 गेंदों का सामना करके 116 रन ठोक दिए जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल थे। हालांकि उनकी पारी के बावजूद कैपिटल्स यह मैच 34 रनों से हार गई।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"