Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बीच क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। टीम इंडिया सहित पूरे खेल जगत को तब बड़ा झटका लगा जब दिग्गज क्रिकेटर के अचानक निधन की खबर सामने आई। उनके यूं अचानक चले जाने से साथी खिलाड़ी और प्रशंसक गमगीन हो गए हैं। टूर्नामेंट के दौरान यह खबर टीम के माहौल को भावुक कर गई, जिससे खिलाड़ी भी सदमे में नजर आए।

Champions Trophy: दिग्गज क्रिकेटर की हुई मौत

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के मध्य जिस दिग्गज क्रिकेटर के निधन की हम बात कर रहे हैं वह हैं दक्षिण अफ्रीका में सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर रॉन ड्रेपर (Ron Draper) की जिनका 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रॉन ड्रेपर (Ron Draper) का 98 वर्ष और 63 दिन की उम्र में निधन हो गया। उनके परिवार ने शुक्रवार (28 फरवरी, 2025) को इस दुखद खबर की पुष्टि की, जब चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में अफगानिस्तान की निराशाजनक विदाई हुई।

शानदार क्रिकेट करियर

Champions Trophy

रॉन ड्रेपर (Ron Draper) के निधन से दुखी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में खेल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाड़ियों ने ड्रेपर को श्रद्धांजलि अर्पित की है। ड्रेपर का जन्म 24 दिसंबर 1926 को हुआ था। उन्होंने अपने 19वें जन्मदिन पर ऑरेंज फ्री स्टेट के खिलाफ ईस्टर्न प्रोविंस के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण करते हुए शानदार शतक जड़ा था।

1949/50 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 86 रन की शानदार पारी के बाद रॉन ड्रेपर (Ron Draper) को दो टेस्ट मैचों में मौका मिला, हालांकि वे सिर्फ 25 रन ही बना सके। वहीं, उस समय 21 वर्षीय नील हार्वे ने उन दो मैचों में दो शतक जमाए थे।

Champions Trophy के बीच ड्रेपर के निधन से क्रिकेट जगत में शोक

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बीच रॉन ड्रेपर (Ron Draper) के निधन के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। पूर्व खिलाड़ी और प्रशंसक उन्हें दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाजों में से एक के रूप में याद कर रहे हैं। उनकी क्रिकेट उपलब्धियां और खेल के प्रति समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...