Like Rishabh Pant, The Former Indian Captain Of Team India Had A Dangerous Accident

Team India: लगभग तीन साल पहले दिल्ली से अपने घर जाते हुए रूड़की के पास भारतीय (Team India) खिलाड़ी बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए थे और लगभग 14 महीने क्रिकेट से दूर रहे थे, पंत की तरह ही एक बार फिर एक भारतीय कप्तान को रोड एक्सीडेंट हो गया,, जिससे प्रशंसकों को पंत की घटना याद आ गई, लेकिन घबराइए मत, इस बार घटना में शामिल क्रिकेटर सुरक्षित है..

यह भी पढ़ें-6,6,6,6,6,6…. पाकिस्तान के उस्मान खान का ऐतिहासिक कारनामा, वनडे में ठोका 201 रन का दोहरा शतक

कौन हैं ये भारतीय क्रिकेटर..कैसे हुआ हादसा?

Saurav Ganguly

हम बात कर रहे हैं, टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) की। दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर सौरव गांगुली का काफिला तेजी से बर्धमान की ओर बढ़ रहा था। तभी अचानक दादा की कार का एक्सीडेंट हो गया।

दरअसल एक लॉरी ने ओवरटेक करने की कोशिश की और दादा की कार के सामने आ गई। ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक मारा, लेकिन पीछे चल रही गाड़ियों को भी झटके में रुकना पड़ा। इस अफरातफरी में काफिले की दो गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। राहत की बात यह रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई, सौरव गांगुली (Saurav Ganguly)सहित सभी लोग सुरक्षित रहे, लेकिन गाड़ियों को हल्का नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें-चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत को होगा तगड़ा नुकसान, 6 खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

फैंस को याद आया ऋषभ पंत का हादसा

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) के इस एक्सीडेंट ने फैंस को तुरंत ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भयानक कार क्रैश याद दिला दिया! दिसंबर 2022 में पंत की कार रुड़की के पास डिवाइडर से टकरा गई थी और उसमें आग लग गई थी।

हादसे के बाद पंत 15  महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे। हालांकि, सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) का मामला उतना गंभीर नहीं था, लेकिन यह खबर सुनते ही क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें जरूर तेज हो गईं, और सभी के हाथ दुआओं को लिए उठ गये,.

Saurav Ganguly ने 10 मिनट की सड़क पर ‘बैठक’ और फिर सफर जारी

हादसे के बाद टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) को सड़क पर करीब 10 मिनट इंतजार करना पड़ा, फिर उनका काफिला आगे बढ़ा। हादसे के बावजूद ‘दादा’ पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने कार्यक्रम में पहुंचे।

फैंस के लिए राहत की बात यह है कि सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) सुरक्षित हैं। लेकिन यह हादसा इस बात की याद जरूर दिलाता है कि सड़क पर सावधानी कितनी जरूरी है!

यह भी पढ़ें-पत्नी की बेवफाई का मटन सूप से हुआ खुलासा, बॉयफ्रेंड के फेस को जला बनाया अपना घरवाला