Like Unmukt Chand, This Cricketer Left India And Joined The American Team

Crickter: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक और होनहार भारतीय क्रिकेटर ने देश को अलविदा कहकर अमेरिका की टीम से जुड़ने का फैसला किया है।

इससे पहले भारत के पूर्व अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट को छोड़कर अमेरिका की राह पकड़ी थी, और अब एक और खिलाड़ी (Crickter) ने यही रास्ता अपनाया है। सोशल मीडिया पर फैंस इस खिलाड़ी के फैसले को “धोखा” करार दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-बिना शादी के बच्चा पैदा करने का शौक रखता हैं ये सेलिब्रिटी, 6 गर्लफ्रेंड से पैदा कर चुका है 5-5 बच्चे

मशहूर फिल्म निर्माता के पुत्र ने किया अमेरिका का रूख

हम बात कर रहे हैं मशहूर फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) की, जो अब अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में जलवा बिखेरते नजर आएंगे। एमआई न्यूयॉर्क ने उन्हें ड्राफ्ट में 50,000 डॉलर  की कीमत पर खरीदा है! अब भारत का ये क्रिकेटर (Crickter) विदेशी टीम के लिए खेल रहा हैं।

यह भी पढ़ें-पंत और चक्रवर्ती की टीम में वापसी, अय्यर और कुलदीप बाहर, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन फाइनल!

Agni Chopra के बल्ले ने रणजी ट्रॉफी में मचाई थी तबाही!

Agni Chopra

क्रिकेट के मैदान पर अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) का बल्ला भी किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं है! 2023-24 रणजी ट्रॉफी में उन्होंने चार मैचों में चार शतक ठोककर भारत में अपनी धाक जमा दी थी। 2024-25 के सीजन में मिजोरम के लिए खेलते हुए हुआ, उन्होंने सिर्फ 94.94 की अविश्वसनीय औसत से 1804 रन कूट दिए!

हालांकि, भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को यह फैसला रास नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस इस खिलाड़ी (Crickter) के फैसले को “धोखा” करार दे रहे हैं। फैंस का कहना है कि उन्हें पैसे से नहीं, बल्कि देश के प्रति प्यार प्रदर्शित करना चाहिए

क्या अमेरिका में सफलता मिलेगी?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) भी उन्मुक्त चंद की तरह अमेरिका में अपना नाम रोशन कर पाएंगे, या फिर यह फैसला उसके करियर के लिए सही साबित नहीं होगा? अमेरिका में क्रिकेट धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहा है, लेकिन वहां प्रतिस्पर्धा और क्रिकेट की संरचना भारतीय स्तर की नहीं है।

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अग्नि चोपड़ा (Agni Chopra) वहां कितने सफल होते हैं। फिलहाल, भारतीय क्रिकेट में यह ट्रेंड बढ़ता जा रहा है, और आने वाले समय में और भी कई खिलाड़ी (Crickter) इस राह पर चलते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें-अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, ईशान-पृथ्वी-भुवनेश्वर की वापसी, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ऐलान!