Posted inक्रिकेट

लाइव मैच में हुआ दर्दनाक हादसा, क्रिकेटर की हार्ट अटैक से हुई मौत

Live Match Me Hua Dardnak Hadsa, Cricketer Ki Heart Attack Se Hui Maut
live match me hua dardnak hadsa, Cricketer ki heart Attack se hui maut

Cricketer: भारतीय क्रिकेट जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां लाइव क्रिकेट मैच के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। मैदान पर खेलते समय अचानक एक क्रिकेटर (Cricketer) की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। आपको बता दें, मैदान पर खेलते समय अचानक इस क्रिकेटर की तबीयत बिगड़ गई और पवेलियन लौटते वक्त वह जमीन पर गिर पड़े। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

लाइव मैच में Cricketer की हार्ट अटैक से हुई मौत

Cricketer
Cricketer

दरअसल, भारतीय क्रिकेट से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां मिजोरम के पूर्व रणजी क्रिकेटर (Cricketer) के. लालरेमरूआटा का गुरुवार को एक लोकल क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर ही निधन हो गया। मैच के दौरान अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े। इस हृदयविदारक घटना से न सिर्फ मिजोरम बल्कि पूरे भारतीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें: व्हाइट-बॉल कप्तान हैरी ब्रूक पर गिरी गाज, ECB ने ठोका 36 लाख का जुर्माना

पवेलियन लौटते वक्त बिगड़ी तबियत

आपको बता दें, 38 वर्षीय के. लालरेमरूआटा (Cricketer) एक लोकल दूसरे डिवीजन टूर्नामेंट में वेंगनुआइ रेडर्स क्रिकेट क्लब की ओर से खेल रहे थे। बल्लेबाजी के बाद पवेलियन लौटते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह मैदान पर ही गिर पड़े। तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

मिजोरम क्रिकेट संघ ने व्यक्त किया शोक

मिजोरम क्रिकेट संघ (MCA) ने स्टार क्रिकेटर (Cricketer) के. लालरेमरूआटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। संघ ने अपने आधिकारिक बयान में इसे मिजोरम क्रिकेट के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है। मिजोरम क्रिकेट संघ ने कहा, “हम के. लालरेमरूआटा के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।” संघ के मुताबिक, लालरेमरूआटा हमेशा एक अनुशासित, समर्पित और प्रेरणादायी खिलाड़ी के रूप में जाने जाते थे।

यह भी पढ़ें: तिलक वर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, तो इन 5 खिलाड़ियों में से किसी एक को मिलेगा टिकट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...