Cricketer: भारतीय क्रिकेट जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां लाइव क्रिकेट मैच के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। मैदान पर खेलते समय अचानक एक क्रिकेटर (Cricketer) की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। आपको बता दें, मैदान पर खेलते समय अचानक इस क्रिकेटर की तबीयत बिगड़ गई और पवेलियन लौटते वक्त वह जमीन पर गिर पड़े। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
लाइव मैच में Cricketer की हार्ट अटैक से हुई मौत

दरअसल, भारतीय क्रिकेट से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां मिजोरम के पूर्व रणजी क्रिकेटर (Cricketer) के. लालरेमरूआटा का गुरुवार को एक लोकल क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर ही निधन हो गया। मैच के दौरान अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े। इस हृदयविदारक घटना से न सिर्फ मिजोरम बल्कि पूरे भारतीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें: व्हाइट-बॉल कप्तान हैरी ब्रूक पर गिरी गाज, ECB ने ठोका 36 लाख का जुर्माना
पवेलियन लौटते वक्त बिगड़ी तबियत
आपको बता दें, 38 वर्षीय के. लालरेमरूआटा (Cricketer) एक लोकल दूसरे डिवीजन टूर्नामेंट में वेंगनुआइ रेडर्स क्रिकेट क्लब की ओर से खेल रहे थे। बल्लेबाजी के बाद पवेलियन लौटते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह मैदान पर ही गिर पड़े। तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।
मिजोरम क्रिकेट संघ ने व्यक्त किया शोक
मिजोरम क्रिकेट संघ (MCA) ने स्टार क्रिकेटर (Cricketer) के. लालरेमरूआटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। संघ ने अपने आधिकारिक बयान में इसे मिजोरम क्रिकेट के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है। मिजोरम क्रिकेट संघ ने कहा, “हम के. लालरेमरूआटा के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।” संघ के मुताबिक, लालरेमरूआटा हमेशा एक अनुशासित, समर्पित और प्रेरणादायी खिलाड़ी के रूप में जाने जाते थे।
Tragic Incident💔
– Former Ranji Trophy cricketer from Mizoram, K Lalremruata, passed away after collapsing during a match
– Incident occurred in the Khaled Memorial 2nd Division Screening Tournament
– He was playing for Venghnuai Raiders CC when he suddenly fell ill on the field… pic.twitter.com/CTbPmKf7Kd— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) January 9, 2026
यह भी पढ़ें: तिलक वर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, तो इन 5 खिलाड़ियों में से किसी एक को मिलेगा टिकट
