Wpl: आज होगी विमेंस आईपीएल की शुरुआत, मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जाइंट्स के बीच होगा मुकाबला, देखें कैसी होगी प्लेइंग इलेवन

WPL MI vs GG Match Preview: आखिर जिस दिन का पिछले कुछ सालों से बहुत ही बेसब्री से इंतजार था, वो आ गया है। शनिवार 4 मार्च 2023 यानी आज से महिला क्रिकेट में एक नए ही दौर की शुरुआत होने जा रही है। इंडियन प्रीमियर लीग की जबरदस्त कामयाबी के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई की बहुप्रतीक्षित विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का आज पहला कदम पड़ने जा रहा है। पांच टीमों के साथ शुरू हो रहे इस नए बेहतरीन टूर्नामेंट के पहले सीजन का पहला मैच आज शाम को गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला है। एक तरफ भारत की दिग्गज कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) होंगी और उनके सामने होंगी टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बेथ मूनी।

मुंबई में होंगे सभी मुकाबले

Wpl: आज होगी विमेंस आईपीएल की शुरुआत, मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जाइंट्स के बीच होगा मुकाबला, देखें कैसी होगी प्लेइंग इलेवन

आपको बताते चलें कि मु्ंबई के दो मैदानों में ही 22 मैचों वाले इस बेहतरीन टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है और पहला मैच नई मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही खेला जाना है। मैच से पहले बता दें कि नए टूर्नामेंट के पहले सीजन का जश्न मनाने के लिए कई सारे बॉलीवुड स्टार्स और पंजाबी गायकों के प्रदर्शनों के साथ-साथ इस सीजन की ओपनिंग सेरेमनी होगी।

लेकिन, असली एक्शन तो आज शाम 7 बजे टॉस के साथ ही शुरू होगा, जब हरमनप्रीत कौर और बेथ मूनी आमने-सामने होएंगी। बताते चलें कि भारत के दो सबसे बड़े औद्योगिक घरानों यानि की अ़डाणी और अंबानी ने लीग की दो सबसे महंगी फ्रेंचाइजी, जैसे कि गुजरात (अडाणी स्पोर्ट्सलाइन – 1289 करोड़) और मुंबई (इंडियाविन स्पोर्ट्स रिलायंस, 912.99 करो़ड़) खरीदी हैं और वही दोनों आज भिड़ने वाली हैं।

दोनों टीमों में कौन किस पर भारी?

Wpl: आज होगी विमेंस आईपीएल की शुरुआत, मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जाइंट्स के बीच होगा मुकाबला, देखें कैसी होगी प्लेइंग इलेवन

WPL MI vs GG Match Preview: बेथ मूनी WPL 2023 में गुजरात जाइंट्स की कप्तान हैं। टीम के लिए कुछ प्रमुख बल्लेबाज़ एशले गार्डनर, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, डिआंड्रा डॉटिन और हर्ले गाला हैं। गुजरात जायंट्स के गेंदबाजी क्रम को स्नेह राणा, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी और एनाबेल सदरलैंड जैसे गेंदबाज संभालने वाली हैं। गुजरात जायंट्स टीम: बेथ मूनी (कप्तान), सबभिनेनी मेघना, दयालन हेमलता, एशलेग गार्डनर, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, परुणिका सिसोदिया, शबनम एमडी शकील।

वहीं हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान हैं। शार्लेट एडवर्ड्स टीम की मुख्य कोच हैं जबकि भारत की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी टीम की गेंदबाजी कोच हैं। हरमनप्रीत कौर के अलावा टीम के लिए कुछ शीर्ष बल्लेबाज हेले मैथ्यूज, नीलम बिष्ट, यास्तिका भाटिया और नताली साइवर हैं। गेंदबाजी विभाग में पूजा वस्त्राकर, हीथर ग्राहम, इस्सी वोंग और सोनम यादव कुछ प्रमुख नाम हैं।

मुंबई इंडियंस टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, हुमायरा काजी, नीलम बिष्ट, नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, हीदर ग्राहम, क्लो ट्रायॉन, जिंतिमनी कलिता, यस्तिका भाटिया, प्रियंका बाला, इस्सी वोंग, सायका इशाक , सोनम यादव।

 

इसे भी पढ़ें:-

IPL के इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों ने किए हैं सबसे ज्यादा RUN-OUT, विराट-धोनी में यह खिलाड़ी है आगे

धोनी न ही गांगुली बल्कि भारत का ये कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं हारा कभी कोई टेस्ट मैच, कई शानदार रिकॉर्ड नाम है दर्ज