LSG : आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनकी तेज गेंदबाजी की खोज माने जा रहे मयंक यादव (Mayank Yadav) चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टीम को अपनी रणनीति फिर से तैयार करनी पड़ी, और अब टीम मैनेजमेंट ने एक नई प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरने का फैसला कर लिया है।
सबसे बड़ा बदलाव कप्तानी में हुआ है, जहां युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंप दी गई है। इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों की सूची में कुछ बड़े नाम शामिल किए गए हैं।
ऋषभ पंत पर कप्तानी की जिम्मेदारी
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने ऋषभ पंत को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और मैदान पर नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें कप्तान बनाया है। उनके साथ टीम में निकोलस पूरन, डेविड मिलर और एडेन मार्करम जैसे अनुभवी विदेशी बल्लेबाज शामिल किए गए हैं, जो किसी भी टीम की गेंदबाजी बिगाड़ सकते हैं।
वहीं, युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं। इसके अलावा, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में ऑलराउंडर के तौर पर मिचेल मार्श को जगह दी गई है, जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख बदल सकते हैं, अगर मार्श लय में होते हैं तो किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें-6 एक्टर्स के साथ रिलेशनशिप, फिर करियर की पीक पर तलाकशुदा से रचाई शादी, रंगीन मिजाज की है ये एक्ट्रेस
LSG का बॉलिंग अटैक कैसा रहेगा?
मयंक यादव के बाहर होने से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम में तेज गेंदबाजी में बड़ा बदलाव हुआ है। अब गेंदबाजी की जिम्मेदारी मुख्य रूप से रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहसिन खान और शाहबाज अहमद के कंधों पर रहेगी।
इसके अलावा, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में अंतिम तेज गेंदबाज की जगह के लिए आकाश दीप और शमर जोसेफ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। स्पिन डिपार्टमेंट की कमान एक बार फिर रवि बिश्नोई संभालेंगे, जो पिछले कुछ सीजनों से बल्लेबाजों को छकाने में कामयाब रहे हैं।
LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन:
LSG की यह टीम काफी दमदार है और आईपीएल 2025 में किसी भी टीम को हरा सकती है,टीम की कमान पंत को हाथों में जो पहले भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपनी कप्तानी का लोहा मनवा चुके हैं। पंत के नेह है LSG की संभावित टीम…
ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आयुष बदोनी, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, आकाश दीप/शमर जोसेफ और मोहसिन खान……
यह भी पढ़ें-दिल्ली कैपिटल्स ने किया अपने कप्तान का ऐलान, केएल राहुल को नजरअंदाज कर 150 मैच खेलने वाले को सौंपी कमान