Lsg-Has-Lost-Faith-In-Rishabh-Pant

Rishabh Pant : आईपीएल 2025 के बीच सीजन में कप्तानी को लेकर एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। एक तरफ कुछ खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीम की कमान संभालने के लिए मजबूती से उभर रहे हैं, वहीं कुछ अनुभवी नाम उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। खासकर ऋषभ पंत जिनसे टीम को काफी उम्मीदें थीं, वो बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे हैं। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा फैसला लेना मजबूरी बनता जा रहा है।

Rishabh Pant के प्रदर्शन ने बढ़ाई मुश्किलें

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का आईपीएल 2025 अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। उन्होंने तीन पारियों में सिर्फ 17 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 15 रन का रहा है। उनकी औसत मात्र 5.67 की रही है और उनका स्ट्राइक रेट 65.38 का है, जो टी20 फॉर्मेट के हिसाब से बेहद धीमा है।

आईपीएल 2025 में बतौर कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बल्लेबाजी का यह स्तर टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है। अगर उनका यही प्रदर्शन आगे भी जारी रहा, तो फ्रेंचाइजी को बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें-सिर्फ पैसों के लिए IPL 2025 में खेल रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, 1 मैच में भी नहीं दिखा रहे हैं दम

निकोलस पूरन ने बल्ले से दिखाया दम

दूसरी ओर, LSG के एक और स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तुलना में इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक तीन मैचों में 63 की शानदार औसत से 189 रन बना दिए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 219.77 का है।

पूरन ने दो अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 75 रन का है। उनके इस दमदार प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आगे के मैचों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह उन्हें कप्तानी की कमान सौंपने पर विचार कर सकता है।

क्या LSG में होगा कप्तानी का बदलाव?

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की खराब फॉर्म और निकोलस पूरन की गजब की लय को देखते हुए LSG की टीम मैनेजमेंट कप्तानी में बदलाव करने पर मजबूर हो सकती है। अगर पंत आगे के मैचों में फॉर्म में वापसी नहीं कर पाते हैं, तो निकोलस पूरन को LSG का नया कप्तान बनाया जा सकता है।

टी20 क्रिकेट में कप्तान का अच्छा प्रदर्शन टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाता है, और पूरन अपनी मौजूदा लय से यह जिम्मेदारी निभाने के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के विकल्प के तौर पर एक मजबूत दावेदार बन गए हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर भी प्रशंसकों का यह कहना है कि बीच सीजन में ही उनसे कप्तानी छीनी जा सकती है। यदि ऐसा होता है तो फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तानी से हटाकर निकोलस पूरन को मौका दे सकती है।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 के बीच दिग्गज खिलाड़ी के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, सिर से उठ गया पिता का साया