आज आईपीएल में होगा डबल धमाका, जानिए लखनऊ और दिल्ली मैच में कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग Xi

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का तीसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच खेला जाएगा। यह मैच यूपी की राजधानी लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम को 7:30 बजे से होगी। आईपीएल 2022 से डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पिछले सीज़न शानदार लय में दिखाई दी थी। टीम इस सीज़न का पहला मैच जीतकर अपनी वही फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी। वहीं दिल्ली भी आईपीएल की शुरुआत बेहतर करना चाहेगी।

मौसम और पिच का हाल

आज आईपीएल में होगा डबल धमाका, जानिए लखनऊ और दिल्ली मैच में कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग Xi

LSG vs DC: लखनऊ के मौसम की बात करें तो यह एकदम साफ हैं और आज के मैच में बारिश के विघ्न की उम्मीदें बेहद ही कम हैं। लेकिन, यहाँ यदि हम पिच की बात करें तो टी20 के लिहाज से यहां की पिच बहुत ही बैलेंस सी रहती है। पिच बल्लेबाज़ों के साथ-साथ बॉलर के लिए भी बहुत ही मददगार साबित होती है। इसीलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि आज का ये मैच बहुत ही मजेदार होने वाला है।

बताया यह भी जा रहा है कि पिच पर बैट और बॉल के बीच बेहतरीन कॉम्पीटीशन देखने को मिलता है। यहां अब तक खेले गए तकरीबन 6 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 5 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को ही जीत मिली है। ऐसे में टॉस यहां बहुत ही अहम किरदार अदा कर सकता है। वहीं, पहले बैटिंग करते हुए 151 रनों का औसत स्कोर भी इस पिच पर बनता है। यहां पर स्पिन गेंदबाज़ों का बोलबाला अधिक हो सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

आज आईपीएल में होगा डबल धमाका, जानिए लखनऊ और दिल्ली मैच में कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग Xi

आपको बताते चलें कि लखनऊ और दिल्ली (LSG vs DC) के बीच आईपीएल इतिहास में ही अभी तक कुल 2 ही मैच खेले गए हैं, वहीं दोनों ही मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत भी हुई है। लखनऊ के खिलाफ खेले गए पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 6 रन से, वहीं दूसरे मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं ऋषभ पंत के टीम में नहीं होने के कारण दिल्ली ये मैच भी हार सकती है।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, आवेश खान, रवि बिश्नोई और जयदेव उनादकट।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजूर रहमान और चेतन सकारिया।

 

इसे भी पढ़ें:-

“इस बार भी जीत हमारी..” CSK को हराकर हार्दिक पांड्या को आया घमंड, धोनी के खिलाफ दिया अटपटा बयान

“गिल कितनी बार जीतोगे दिल”, शुभमन गिल ने 36 गेंदों में 63 रन बनाकर लूटी महफ़िल, सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ