LSG vs GT :आईपीएल के 16वे सीजन में 51वा मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ के बीच में खेला जा रहा है। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि पहले नंबर पर जहां गुजरात टाइटंस मौजूद है वह लखनऊ की टीम भी तीसरे नंबर पर मौजूद है। लखनऊ की टीम को इस मुकाबले के पहले ही बड़ा झटका लगा है जब उसका नियमित कप्तान राहुल पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में कृणाल पांड्या लखनऊ की कप्तानी निभाते नजर आ रहे हैं। इसी मौके पर जब कृणाल टॉस कराने के लिए पहुंचे वहां पर उनके छोटे भाई हार्दिक मौजूद थे जिन्होंने ऐसी भावुक बात कही जिसने लोगों के दिलों को जीत लिया।
आईपीएल में आमने सामने नजर आए दोनों भाई
आईपीएल में कई खिलाड़ी तो एक दूसरे से मुकाबला करते नजर आते ही हैं लेकिन रविवार को दो भाई भी एक दूसरे के आमने सामने नजर आ रहे हैं। दरअसल रविवार को होने वाला मुकाबला कृणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या (Hardik pandya)के बीच में है। राहुल की अनुपस्थिति में कृणाल पांड्या ही अपनी टीम की अगुवाई कर रहे हैं। इस मुकाबले में जैसे ही टॉस के लिए दोनों भाई आमने-सामने हुए हैं तब हार्दिक पांड्या की आंखों में आंसू आ गए। हार्दिक इस दौरान बहुत भावुक नजर आ रहे थे और उन्होंने अपने और भाई की कप्तानी को लेकर बहुत खूबसूरत बात कही।
हार के बाद भी स्वैग में दिखी मुंबई इंडियंस, रोहित-ईशान ने भी जमकर दिखाया जलवा, वायरल हुआ VIDEO
हार्दिक पांड्या ने टॉस के दौरान कहीं यह खूबसूरत बात
भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हार्दिक अपनी टीम की अगुवाई गुजरात के लिए शानदार तरीके से करते नजर आ रहे हैं। अब जैसे ही यह खिलाड़ी लखनऊ के खिलाफ टॉस करने के लिए उतरा है तब उनकी आंखों में आंसू आ गए। दरअसल टॉस के दौरान उनके सामने अपने ही बड़े भाई कृणाल खड़े थे जिसके साथ वह थोड़ी देर बातचीत करते नजर आए। उसके बाद हार्दिक पांड्या(Hardik pandya) ने कहा,
‘हमारे पिता निश्चित रूप से गर्व महसूस करेंगे, यह मेरे परिवार के लिए एक भावनात्मक क्षण है, पहली बार आईपीएल में दो भाई आमने सामने कप्तानी कर रहे है।’
दरअसल लंबे संघर्ष के बाद यह दोनों भाई आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं और कुछ समय पहले ही उनके पिता इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं जिसकी वजह से ही इस खास मौके पर दोनों भाई अपने पिता को याद करते नजर आए। इस मुकाबले में कृणाल पंड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
यहां देखें वीडियो
🇼🇭🇴🇱🇪🇸🇴🇲🇪 🇨🇴🇳🇹🇪🇳🇹 🇴🇫 🇹🇭🇪 🇩🇦🇾! 💙
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 7, 2023