Lucknow Super Giants :आईपीएल 2023 में प्लेऑफ का सफर तय करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम ने साल 2024 के लिए अपने नए कोच का ऐलान कर दिया है। लखनऊ उन सफल टीमों में से एक रही है जिन्होंने पिछले दोनों सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई है। पहले 2 सीजन में लखनऊ (Lucknow Super Giants) के कोच एंडी फ्लावर थे। लेकिन गौतम गंभीर की सलाह पर अब संजीव गोयनका ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को इस टीम का कोच बना दिया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स का एंडी फ्लावर के साथ अनुबंध हुआ समाप्त

आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)ने अपने कोच के पद में बदलाव किया है। पहले 2 सीजन में एंडी फ्लावर इस टीम के कोच रह चुके थे। लेकिन हाल ही में इस टीम की तरफ से यह बयान आया है कि,
“जैसे ही एंडी फ्लावर का दो साल का अनुबंध समाप्त हो रहा है, लखनऊ सुपरजायंट्स एंडी फ्लावर को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देता है।” एंडी फ्लावर के बाद अब जस्टिन लैंगर इस टीम में बतौर कोच की भूमिका में नजर आएंगे।”
इस मौके पर टीम के मालिक संजीव गोयनका ने भी जस्टिन लैंगर की जमकर तारीफ की है।
संजीव गोयनका ने की जस्टिन लैंगर की जमकर तारीफ

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम 2024 की आईपीएल की तैयारियों में लग चुकी है। इसी कड़ी में अब इस टीम ने जस्टिन लैंगर को अपने साथ 2 सालों के लिए जोड़ लिया है। इस मौके पर लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने कहा,
“मैंने जेएल के साथ अपनी बातचीत का आनंद लिया है। ऐसा लगता है कि वह काफी स्पष्टता के अलावा काफी आक्रामकता भी लाता है। उसका नाम मुझे गौतम ने सुझाया था। जब मैंने उसके साथ बातचीत की, तो मैं बहुत प्रभावित हुआ। मैं बहुत खुश हूं कि वह एलएसजी का हिस्सा बन गए हैं।”
संजीव गोयंका ने बहुत ही शानदार तरीके से इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का अपनी टीम में स्वागत किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ने के बाद जस्टिन लैंगर ने भी इस टीम के बारे में खूबसूरत बातें कही है।
लखनऊ की टीम से जुड़ कर खुश है जस्टिन लैंगर

ऑस्ट्रेलिया के लिए 105 टेस्ट मुकाबलों में 7696 रन बनाने वाले जस्टिन लैंगर साल 2024 में लखनऊ (Lucknow Super Giants)के कोच पद की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस मौके पर जस्टिन लैंगर ने कहा
“लखनऊ सुपर जाइंट्स आईपीएल में एक शानदार कहानी बनाने की यात्रा पर हैं। उस यात्रा में हम सभी की भूमिका है, और मैं आगे बढ़ने वाली टीम का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।”
अब देखना यह है कि जस्टिन लैंगर 2024 के आईपीएल में इस टीम के साथ किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।