England Test Series: 17 मई से आईपीएल 2025 का एक बार फिर से आरंभ होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के एक खिलाड़ी की किस्मत चमक गई है। खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने इस श्रृंखला के लिए लखनऊ के इस खिलाड़ी का उपकप्तान के लिए नाम फाइनल कर लिया है। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जो इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का होगा अगला उपकप्तान…..
लखनऊ सुपर जायंट्स के इस खिलाड़ी की खुली किस्मत

दरअसल हम लखनऊ सुपर जायंट्स के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि कप्तान ऋषभ पंत है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ऋषभ पंत को भारतीय टेस्ट टीम का अगला उपकप्तान के रूप में देख रही है। वही कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पंत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में भारत के लिए उपकप्तानी की भूमिका निभा सकते है। हालांकि अभी इसको लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मैनेजमेंट पंत को उपकप्तान बनाता है या नहीं।
यह भी पढ़ें: अगले 4 वर्षों के लिए तय हुए टेस्ट क्रिकेट में भारत के नए कप्तान और उपकप्तान, चाहकर भी इन्हे नहीं हटाएगी BCCI
इस वजह से बनेंगे उपकप्तान
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) पर उपकप्तानी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ चयन एकदम स्पष्ट है क्योंकि पंत विदेशी परिस्थितियों में भारत के शानदार टेस्ट बल्लेबाजों में से एक है। वहीं, जसप्रीत बुमराह का कद इतना बड़ा है कि उन्हें उपकप्तान की भूमिका के लिए नहीं चुना जा सकता है और साथ ही जब उनकी खुद की फिटनेस भी संदिग्ध है तो उनका पूरी सीरीज के लिए खेलना अनिश्चित है। पंत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में शतकों के साथ 42 से अधिक के औसत से इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। वह इन देशों में सात बार 90 और 99 के बीच स्कोर बना चुके है।
कुछ ऐसा रहा टेस्ट करियर
बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत के टेस्ट करियर की बात करें तो वह बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले गए 45 मुकाबलों में 42 की औसत से 2948 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। उनका हाइस्कोर 159 रहा है।