तीसरे टेस्ट मैच में करारी हार के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा संग महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे Virat Kohli, वीडियो वायरल
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। वहीं इस सीरीज में अबतक तीन मैच हो चुके हैं। इनमें से 2 मुकाबले टीम इंडिया के नाम रहे हैं तो वहीं इस सीरीज का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता है। बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे हैं। दोनों की तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं।
कोहली ने महाकाल के आगे टेके घुटने
हमें मिल रही खबरों के मुताबिक भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले भोपाल में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग (Mahakaleshwar Jyotirlinga) में पूजा अर्चना करने पहुंचे। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें भी बहुत वायरल हो रही हैं।
इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में मिली करारी हार के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सीधे महाकाल के दरबार में पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट फॉर्मेट में लंबे वक्त से ही फॉर्म में नहीं है और उनका बल्ला हर बार खामोश रह रहा है। ऐसे में फैंस को यही उम्मीद है कि महादेव के दरबार में पहुंचे कोहली अब चौथे और आखरी टेस्ट में अपने बल्ले से कुछ कमाल करेंगे और बड़ी पारी खेलने वाला हैं।
Virat Kohli and Anushka Sharma offering prayers at the Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple.pic.twitter.com/84CWPZoVGQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 4, 2023
कोहली का रहा है घटिया प्रदर्शन
साल 2019 में टेस्ट फॉर्मेट में आखिरी बार शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) का पिछली 20 टेस्ट पारियों में भी बहुत ही खराब बल्लेबाजी औसत देखने को मिला है। इस दौरान कोहली ने सिर्फ 25 के औसत से रन बनाए हैं। वहीं कोहली के बल्ले से सिर्फ 1 बार ही 50 से ज्यादा रनों की पारी देखने को मिली है, यह भी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वर्ष 2021 के दिसंबर महीने में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान आई थी। फैब 4 की बात करें तो विराट कोहली के मुकाबले फैब 4 के अन्य 3 बल्लेबाजों का पिछली तकरीबन 20 टेस्ट पारियों में बल्लेबाजी औसत काफी शानदार देखने को मिलता है, इनमें से जो रूट ने 66, स्टीव स्मिथ ने 60 जबकि केन विलियमसन ने तकरीबन 59 के औसत से रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें:-