Make-It-A-Habit-The-First-Victory-Made-Akshar-Patel-Proud-He-Boasted-Of-His-Captaincy-By-Sidelining-Ashutosh

DC vs LSG: आईपीएल 2025 का चौथा मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के बीच विशाखापत्तनम में खेला गया। जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट से जीत लिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने इस जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है। दिल्ली की इस जीत के हीरो इंपैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा रहे। रोमांचक मुकाबले में दिल्ली की जीत के बाद कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बड़ी बात कह डाली है। तो आइए जानते है अक्षर पटेल ने क्या कहा।

जीत के बाद गदगद हुए अक्षर पटेल

Axar Patel

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा कि “इसके लिए अभी से तैयार हो जाओ। ऐसा सिर्फ़ मेरी कप्तानी में ही होगा, चीज़ें थोड़ी ऊपर-नीचे होती रहेंगी। अब जब हम जीत चुके हैं, तो लोग इस बात की शिकायत नहीं करेंगे कि मैंने स्टब्स को क्यों मौका दिया। मुझे याद नहीं कि पिछली बार मैंने ऐसा कब देखा था। जिस तरह से उन्होंने पहले छह ओवर खेले, हमें लगा कि हमने शुरुआत में ही कुछ ज़्यादा रन लुटा दिए है। हमने कुछ कैच भी छोड़े। ऐसा लग रहा था कि वे 240 रन बना सकते हैं, लेकिन हमने वापसी की। हम जानते हैं कि उनमें (विप्रज निगम) कितनी क्षमता है।”

यह भी पढ़ें: DC vs LSG: आशुतोष-विपराज ने पलटी हारी बाजी, रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हराया

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Axar Patel

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ (DC vs LSG) ने निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 209 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 19.3 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 211 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसी कड़ी में आशुतोष शर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को एक विकेट से हराकर अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया।

यह भी पढ़ें: IPL में फ्लॉप होने के बावजूद गंभीर का फेवरेट रहेगा ये खिलाड़ी, हर टूर्नामेंट में होगा BCCI की पहली पसंद

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...