Malaysia-Vs-China-India-And-Pakistan-Together-Dusted-China

भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्ते इतने ज्यादा अच्छे नहीं हैं। वहीं इन में आग में घी डालने का काम चीन भी बहुत बार कर चुका है। लेकिन, क्या आप सोच सकते हैं कि भारत और पाकिस्तान मिलकर चीन को धूल चटा देगा। आपको यह बात सुनकर बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ होगा, लेकिन यह पूरी तरीके से सच है। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मिलकर चीन की टीम को धूल चटाई है, वह भी जंग के मैदान में नहीं बल्कि क्रिकेट के मैदान में। वास्तव में मलेशिया की क्रिकेट टीम और चीन (Malaysia vs China) की क्रिकेट टीम के बीच एक मैच में ये मंजर देखने को मिला, जिस पर विश्वास कर पाना बहुत ही मुश्किल है।

चीन और मलेशिया के बीच हुआ क्रिकेट मैच

Malaysia Vs China
Malaysia Vs China

आपको बताते चलें कि भारत से कोसों दूर मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आईसीसी मेन टी 20 विश्व कप एशिया क्वालिफायर बी के मैच खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट के दौरान ही 26 जुलाई को मलेशिया और चीन (Malaysia vs China) के बीच मैच खेला गया। जिसमें मलेशिया के सामने चीन की टीम बुरी तरह से धाराशाई हो गई और बहुत ही बड़ी शर्मनाक हार को गले लगा बैठी। मलेशिया की टीम की इस जीत में गेंदबाज सयाजरुल इदरस का काफी योगदान रहा।

एथलेटिक्स की दुनिया में अपने पांव मजबूत से चिपका चुका चीन अब क्रिकेट जगत में अपना नाम बनाना चाहता है। मगर मलेशिया के सामने जब उसकी टीम उतरी तो ऐसा लगा जैसे चीन को अभी ओर भी लंबा सफर तय करना पड़ेगा। मलेशिया के सामने चीन की टीम मानों ताश के पत्तों की समान बिखर गई और 11.2 ओवर में केवल 23 रन पर सिमट गई। वहीं इसके जवाब में शुरुआत में दो विकेट गंवाने के बाद मलेशिया की टीम के शरवीन सुरेंद्रन और विरनदीप सिंह ने सटीक बल्लेबाजी की और केवल 4.5 ओवर में जीत के लिए जरुरी 24 रन बनाकर मैच अपने नाम कर दिया।

इस गेंदबाज ने ढाया चीन पर कहर

Malaysia Vs China
Malaysia Vs China

Malaysia vs China: गौरतलब है कि मलेशिया की टीम में अधिकतर प्लेयर भारत और पाकिस्तान मूल के हैं। चीन को 23 रन के मामूली स्कोर पर समेटने में मलेशिया की क्रिकेट टीम के गेंदबाज सयाजरुल इदरस की बड़ी भूमिका रही। इस गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे शानदार गेंदबाजी की। सयाजरुल इदरस ने अपने 4 ओवर में केवल 8 रन देकर 7 विकेट लिए थे। इस बेहतरीन प्रदर्शन में एक खासियत ये भी है कि उन्होंने अपने तमाम विकेट बोल्ड करते हुए चटकाए थे। चीन के किसी भी बैटर में उनकी गेंदों को रोक सकने की भी ताकत नहीं दिखाई दी थी। इस मैच में प्रदीप सिंह को 2 तो वहीं विजय उन्नी को एक विकेट मिला।

 

इसे भी पढ़ें:- 9 चौके- 7 छक्के.., SRH के बल्लेबाज ने एमआई के खिलाफ मचाई तबाही, गेंदबाजों की कुटाई कर महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक

रणजी में चमके सूर्यकुमार यादव, चौके-छक्कों की झड़ी लगाते हुए ठोक डाला तूफानी दोहरा शतक

"