Mandeep Singh: कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मुकाबले में बेहद रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें आरसीबी के कप्तान पर फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और उनके गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को बिल्कुल सही साबित किया है। इस मुकाबले में डेविड विली ने चौथे ओवर में आकर लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट लिए और अपनी तीसरी गेंद पर जैसे ही उन्होंने मनदीप सिंह को बिना खाता खोले पवेलियन में बिठाया तब मनदीप सिंह के नाम पर एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। आइए आपको बताते हैं इस युवा बल्लेबाज ने ऐसा कौन सा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया।
मनदीप सिंह बिना खाता खोले पवेलियन में आए नजर

आरसीबी के खिलाफ कोलकाता ईडन गार्डन के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करती नजर आ रही है लेकिन कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही है क्योंकि चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड विली ने पहले तो सलामी बल्लेबाज को पवेलियन भेजा और उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मनदीप सिंह को उन्होंने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया और जैसे ही मनदीप शून्य पर आउट हुए उनके नाम पर सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। आइए आपको बताते हैं 0 रन पर आउट होते ही कैसे मनदीप सिंह अपने नाम पर एक अनचाहा रिकॉर्ड बना बैठे हैं।
रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर मनदीप शर्मा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में मनदीप शर्मा ने जैसे ही आरसीबी के खिलाफ 0 रन बनाकर आउट हुए हैं उसके बाद यह पूरे आईपीएल में उनका 15वा ऐसा मौका था जब वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं। मनदीप सिंह जैसे ही बिना खाता खोले आउट हुए तब उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने आईपीएल में 14 बार बिना खाता खोले आउट होने का कीर्तिमान बनाया है और इसी वजह से आरसीबी की स्थिति अब कोलकाता के खिलाफ बेहद मजबूत हो गई है।
मनदीप सिंह जहां अब 15 बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं वहीं रोहित शर्मा और वही भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक 14 बार आईपीएल में जीरो पर आउट हो चुके हैं जिनको पीछे छोड़कर मनदीप ने यह अनचाहा रिकार्ड अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम इस टीम के खिलाफ अमेरिका में खेलेगी 2 टी20 मैच