IPL 2025 : आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है, सभी टीमों ने अगले साल खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 18 वें संस्करण की मेगा नीलामी के लिए प्लान बनाना अभी से शुरू कर दिया है। इस बीच आईपीएल फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, की आईपीएल खिलाड़ी अगले सीजन आईपीएल 2025 (IPL 2025) में नहीं खेल पाएंगे। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस थोड़े से दुखी दिखाई दे रहे है,आगे इस खबर को हम विस्तार से बताने वाले है।
IPL 2025 से बाहर हो सकते है ये स्टार खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग का अगले संस्करण आईपीएल 2025 से पहले मेगा नीलामी प्रस्तावित है। ऐसे में सभी टीमें केवल 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है। इस बीच न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
आईपीएल का टूर्नामेंट मार्च महीने के अंत से मई महीने के अंत तक खेला जाता है, इस दौरान न्यूज़ीलैंड की टीम मध्य मार्च में पाकिस्तान से सीरीज खेलेगी। इस शृंखला की वजह से की स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2025 से बाहर हो सकते है। ऐसा कहा जा रहा है की आईपीएल की फ्रेंचाईजी नीलामी में इस बात को ध्यान रखते हुए दाव लगायेंगी।
यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने की टीम इंडिया में दमदार वापसी, इस सीरीज में गंभीर ने दी एंट्री, नेट पर प्रैक्टिस का VIDEO वायरल
ये स्टार खिलाड़ी कर सकते है शिरकत
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम की मार्च मध्य में पाकिस्तान के साथ शृंखला होने के नाते यह संभावना व्यक्त की जा रही है की टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल 2025 से बाहर हो सकते है। ऐसे में यह कहा जा रहा है की टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन, स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट समेत कई स्टार क्रिकेटरों ने न्यूज़ीलैंड के केन्द्रीय अनुबंध से अपने आप को बाहर किया है।
ऐसे में वह खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली शृंखला के बाद भी भारत में खेले जाने वाले दुनियां के सबसे बड़े टी20 लीग आईपीएल के 18 वें संस्करण में खेलते हुए नजर आ सकते है। बीते संस्करण में केन विलियमसन जहां गुजरात टाइटन्स की टीम में शामिल थे, वहीं ट्रेंट बोल्ट राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। केन को ज्यादा मौके नहीं मिले थे लेकिन बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी से कहर ढाया था।
यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, टीम इंडिया के बाद MI की छिनी कप्तानी? अब ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान