Video: Run Out करने से चूके मथिशा पथिराना, तो गुस्से से जमकर चिल्लाए एमएस धोनी
VIDEO: RUN OUT करने से चूके मथिशा पथिराना, तो गुस्से से जमकर चिल्लाए एमएस धोनी

एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े चेहरे में से एक है । महेंद्र सिंह धोनी साल 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना का एलान कर दिया था जिसके बाद से वो आईपीएल क्रिकेट में ही खेलते हुए नजर आ रहे है । आज आईपीएल सीजन 16 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जा रहा है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी का एक आक्रमक अंदाज देखने को मिला है और वो श्रीलंका के तेज गेंदबाज मैथिएसा पाठीराना पर गुस्सा करते हुए नजर आ रहे है ।

राजस्थान रॉयल्स ने लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

Video: राजस्थान को रन बनाते देख बौखलाए धोनी, Run Out करने से चूके मथिशा पथिराना, तो जमकर चिल्लाए माही 

आईपीएल सीजन 16 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहले भी मुकाबला खेला जा चुका है जहां राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल किया था । इन दोनो टीमों का दूसरा मैच आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । बता दे इस मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी अपने गेंदबाजों के गेंदबाज़ी से नाराज़ दिखे और गुस्सा करते हुए नजर हुए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय खूब वायरल हो रहा है।

Ms Dhoni को आया पथिराना पर गुस्सा

Video: राजस्थान को रन बनाते देख बौखलाए धोनी, Run Out करने से चूके मथिशा पथिराना, तो जमकर चिल्लाए माही 

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज गुरुवार को खेले जा रहे इस मैच के पहले पारी के दौरान एक ऐसा पल भी सामना आया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने गेंदबाज पथिराना पर गुस्सा करते हुए नजर आए । ये मामला पहले पारी के आखिरी ओवर के दौरान सामने आए जिसमे बल्लेबाज ने बड़ा शॉट खेलना का प्रयास किया लेकिन बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने में नाकामयाब रहे लेकिन लेग स्टंप पर गेंदबाज़ी के कारण टीस के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी ज्यादा नाराज थे और उन्होंने तेज गेंदबाज को समझाने लगे ।

यहां देखें पूरी वीडियो :

इसे भी पढ़ें:- भारत की  IPL फ्रेंचाइजी ने 6 इंग्लिश खिलाड़ियों को करोड़ों रूपयों का दिया ऑफर, कहा – “इंग्लैंड छोड़ो T20 खेलों” 

IPL 2023: राजस्थान ने CSK को रौंदकर छीना नंबर-1 का ताज, साथ ही यह 3 टीमें हुई प्लेऑफ़ की रेस से बाहर