ऑस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन (Matthew Hayden) ने भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बड़ा बयान जारी कर दिया है। असल में भारतीय टीम के इस बल्लेबाज ने तक से वीडियो भर में अपनी अलग ही पहचान बना ली थी, जब वनडे में शानदार दोहरा शतक ठोका था। जिसके बाद गिल नहीं रुके और मात्र 2 महीनों के अंदर-अंदर ही 6 अंततराष्ट्रीय शतक जड़ दिए। जिसके बाद गिल का नाम क्रिकेट की दुनिया में चारों तरफ फैल गया और तमाम दिग्गज क्रिकेट भी इनको आने वाला क्रिकेट का ‘सुल्तान’ मानने लगे।
अगले दशक में रहेगा दबदबा
आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन (Matthew Hayden) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर कहा कि बड़े स्कोर बनाने की काबिलियत की वजह से ही शुभमन गिल का अगले एक दशक में दुनिया के क्रिकेट में दबदबा रहने वाला है। बता दें कि हेडेन उन्हीं तमाम लोगों में शामिल हैं जो शुभमन गिल के खेल पर हमेशा से ही नियंत्रण बनाए रखने के कौशल से प्रभावित हैं।
हेडेन ने कहा कि गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स के बेहतरीन बॉलिंग अटेक के सामने लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी ऐसे बल्लेबाज की आवश्यकता थी जो जिम्मेदारी संभालकर अंत तक टिका रहे और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने यह भूमिका अच्छी तरह से निभाई हैं। गिल के कुछ शॉट ने आंखों को सुकून पहुंचाया हैं। बता दें की हेडेन को अक्सर गिल की प्रतिभा को सलाम करते हुए देखा गया है।
क्यों दिग्गज क्रिकेट भी करते हैं गिल को नमन
गौरतलब है कि 23 वर्षीय शुभमन गिल (Shubman Gill) अभी तक टेस्ट मैचों में 2, वनडे में 4 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1 शतक ठोक चुके हैं। उनकी 49 बॉल में खेली गई 67 रन की बेहतरीन पारी से गुजरात टाइटंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की टीम को छह विकेट से हरा दिया। शुभमन गिल जारी आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत से ही गुजरात टाइटंस के लिए इन-फॉर्म बैटर साबित हुए हैं, जो कि गुजरात की टीम की अभियान में खासा मदद करने वाले हैं। गिल ने अभी तक 4 मैचों में लगभग 45 की ओसत से 183 भी बना लिए हैं, जिनमें उनके नाम 2 अर्धशतक भी हैं।
इसे भी पढ़ें:-