World Cup: मौजूदा समय में क्रिकेट फैंस भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का में भारतीय टीम के प्रदर्शन को एंजॉय कर रहे है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना अंतिम लीग मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलने के बाद 15 नवंबर को वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के एक ऐसे खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया गया है जिसे केवल पांच वनडे मैच खेले हैं आगे हम इस खबर के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं।
World Cup के बीच इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

भारत में मौजूदा समय में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) खेला जा रहा है। विश्व कप के बीच में ही भारत में पहले घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 आयोजित की गई थी। इस खिताब को पंजाब ने अपने नाम किया। अब भारत में खेली जाने वाली 50 ओवर वनडे फॉर्मेट की घरेलू प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी 2023 की शुरुआत 23 नवंबर से हो रही है। इस प्रतियोगिता के लिए पिछले 3 सत्रों से खिताब नही जितने वाली कर्नाटक ने अपनी टीम का कप्तान टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को बनाया गया है। जिन्होंने टीम इंडिया के लिए केवल पांच वनडे मुकाबले खेले हैं। हालांकि इनके लिस्ट-ए में आंकड़े शानदार रहे है।q
यह भी पढ़े,,पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में सफर समाप्त, तो ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड ने इतने अकों पर लीग स्टेज किया समाप्त
मयंक अग्रवाल का वनडे करियर

टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने टीम इंडिया के लिए 5 वनडे मुकाबले खेले है और उनके बल्ले से केवल 86 रन निकले हैं। वहीं अगर हम उनकी लिस्ट क्रिकेट करियर को देखें तो इन्होंने 104 मैचों की 104 पारियों में 46.8 की औसत से 4337 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी बल्ले से 13 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं 176 रन का सबसे बेस्ट स्कोर है।
विजय हजारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) में मयंक अग्रवाल को अपनी घरेलू टीम कर्नाटक की अगुवाई करते हुए देखा जा सकता है। हाल ही में खेली गई टी20 फॉर्मेट की घरेलू प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में कर्नाटक की टीम नॉकआउट चरण से पहले ही बाहर हो गई थी।
यह भी पढ़े,,“घर जाते-जाते बिरयानी खा लेना”, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुआ पाकिस्तान, तो भारतीय फैंस ने खास अंदाज में दी विदाई