Mayank Agarwal: कर्नाटक में खेले जा रहे महाराजा टी20 ट्रॉफी में कल यानि 25 अगस्त को बेंगलुरु ब्लास्टर्स और माइसुरु वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच को बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम ने 10 रनों से अपने नाम कर लिया। बता दें कि पहले खेलकर बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम ने अपने पूरे 20 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे। उनकी टीम की तरफ से कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने शतकीय पारी खेलते हुए 57 गेंदों में 105 रन ठोके।
मयंक अग्रवाल ने जड़ा बेहतरीन शतक

टीम इंडिया में कई ऐसे होनहार क्रिकेटर हुए हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर न सिर्फ भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई, बल्कि भारत को कई महत्वपूर्ण मुकाबले भी जिताए। उन्हीं में से एक हैं कर्नाटक के 32 वर्षीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)। हालांकि वह काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि मयंक (Mayank Agarwal) ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मुकाबला 12 मार्च 2022 को खेला था। फिलहाल वह महाराजा टी20 ट्रॉफी में खेल रहे हैं। बीते दिन उन्होंने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन शतक जड़ा जमकर सुर्खियां बटोरी।
बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने जीता मुकाबला

बेंगलुरु ब्लास्टर्स और माइसुरु वॉरियर्स की टीमें कल महाराजा टी20 ट्रॉफी में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। टॉस जीता था बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम ने पहले खेलकर अपने 29 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया था। उनकी तरफ से कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 57 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 105 रन ठोके। इसके जवाब में माइसुरु वॉरियर्स की टीम 20 ओवर के खेल में 202 रन ही बना सकी।
यहां देखें वीडियो:
Reliving Mayank Agarwal’s mastery with the bat! 🤩💥#MWvKBB #IlliGeddavareRaja #MaharajaTrophy #KSCA #Karnataka pic.twitter.com/Q0mjAH2wKu
— Maharaja Trophy T20 (@maharaja_t20) August 25, 2023