Mayank Yadav: सोशल मीडिया पर देखा जाए तो टीम इंडिया की एक महिला खिलाड़ी के साथ मयंक यादव (Mayank Yadav) की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें दोनों को एक साथ देखा जा रहा है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद दोनों की डेटिंग को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है.
मयंक यादव (Mayank Yadav) के साथ डेटिंग को लेकर जिस खिलाड़ी के चर्चे हो रहे हैं वह काफी चुलबुली स्वभाव की है जिनकी कई मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं और लोग उनके अंदाज को काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
इस भारतीय खिलाड़ी को डेट कर रहे Mayank Yadav
हम टीम इंडिया की जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं श्रेयांका पाटिल है जिनके डेटिंग को लेकर मयंक यादव (Mayank Yadav) के साथ चर्चा चल रहे हैं. आपको बता दे कि 22 फरवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच बेंगलुरु में जो वूमेंस प्रीमियर लीग का मुकाबला खेला गया, इसमें दोनों को एक साथ बैठे देखा गया.
स्टेडियम में जब दोनों एक साथ मैच का लुफ्त उठाते नजर आ रहे थे तो कुछ लोगों ने उनकी डेटिंग को लेकर कयास लगने शुरू कर दिए. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि दोनों का इस तरह एक साथ बैठना क्या सच में दोनों के रिश्ते में मुहर लगा रहा है या ऐसी कोई बात नहीं है.
जानें क्या है पूरी सच्चाई
दरअसल मयंक यादव (Mayank Yadav) और श्रेयांक पाटिल दोनों ही इस वक्त चोटिल है और टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. यही वजह है कि दोनों खिलाड़ी फिलहाल एनसीए में रिहैब कर रहे है. साथ बैठकर मैच देखने की बात है तो यह केवल एक संयोग माना जा रहा है जहां दोनों एक साथ बैठकर वूमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले का लुफ्त उठाते नजर आए.
दोनों के बीच ऐसे कोई रिश्ते नहीं है जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. दोनों बस एक खिलाड़ी के रूप में एक दूसरे के साथ बैठकर मैच का मजा लेते नजर आ रहे हैं. यह दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आते हैं लेकिन मौजूदा समय में अपने फिटनेस पर काम कर रहे हैं.